बेटियों की मौत पर सरकार ने दी थी अनुग्रह राशि : ग्राम प्रधान ने डकार लिए 6 लाख, कहा- अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ती है

ग्राम प्रधान ने डकार लिए 6 लाख, कहा- अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ती है
UPT | यह मेटा एआई द्वारा जनरेट की गई सांकेतिक तस्वीर है

Aug 31, 2024 21:08

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक चौंकाने वाला भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें एक ग्राम प्रधान पर पीड़ित परिवार को दी गई अनुग्रह राशि में धोखाधड़ी का आरोप लगा है

Aug 31, 2024 21:08

Short Highlights
  • बेटियों की मौत पर मिली थी अनुग्रह राशि
  • ग्राम प्रधान ने डकार लिए 6 लाख
  • डीएम ने दिए जांच के आदेश
Balrampur News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक चौंकाने वाला भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें एक ग्राम प्रधान पर पीड़ित परिवार को दी गई अनुग्रह राशि में धोखाधड़ी का आरोप लगा है। घटना 18 जून को हुई थी, जब कालू बनकट गांव की चार बहनें कुआनो नदी में डूब गईं थीं। इस दुर्घटना के बाद राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को सहायता के रूप में 16 लाख रुपये की राशि प्रदान की थी। लेकिन आरोप है कि ग्राम प्रधान जाबिर अली ने इस राशि में से 6 लाख रुपये गबन कर लिए।

रिश्वत देने के नाम पर निकाले पैसे
अधिकारियों के मुताबिक, 16 जुलाई को परिवार के बैंक खाते में जमा की गई अनुग्रह राशि में से ग्राम प्रधान ने रिश्वत देने के नाम पर 6 लाख रुपये निकाल लिए। जब पीड़ित परिवार की मां ने इस धोखाधड़ी की शिकायत की, तो जिला प्रशासन ने मामले की जांच की। डीएम पवन अग्रवाल ने पुष्टि की कि ग्राम प्रधान ने अनुग्रह राशि में से पैसे धोखाधड़ी से निकाल लिए थे, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

डीएम ने दिए जांच के आदेश
बलरामपुर में इस मामले ने जिले के प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। पीड़ित परिवार के खिलाफ अनुग्रह राशि में हुए गबन की रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान जाबिर अली और मेडिकल स्टोर संचालक विनय वर्मा पर मामला दर्ज किया गया है। डीएम ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

पुष्टि के बाद होगी कार्रवाई
संबंधित तहसीलदार द्वारा की गई जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद रेहरा बाजार थाना में एफआईआर दर्ज की गई। पीड़ित परिवार की शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

Also Read

भेड़िये के हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात, होगी समीक्षा बैठक

14 Sep 2024 08:08 PM

बहराइच कल बहराइच जाएंगे सीएम योगी : भेड़िये के हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात, होगी समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सितंबर को बहराइच का दौरा करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी महसी तहसील के सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िये के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और पढ़ें