जिले में प्रयोग के तौर पर 5.7 किमी लंबी सड़क का निर्माण जापानी तकनीक से हो रहा है। रेहरा बाजार से बाबागंज मार्ग तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण में पांच करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
Balrampur News : जिले में जापानी तकनीक से बन रही सड़क, पांच करोड़ रुपये आएगा खर्च
Dec 30, 2023 14:05
Dec 30, 2023 14:05
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस तकनीक में सड़क बनाने के लिए पुराना मलबा ही इस्तेमाल किया गया है। इससे निर्माण की लागत कम हो जाती है।
क्या है तकनीक
इस तकनीक में पहले पुरानी गिट्टी को मशीन के जरिये सीमेंट और केमिकल में मिश्रित कर सड़क का आधार तैयार किया गया। फिर इसका पेस्ट लगा कर सड़क की सतह बनाने के बाद इसके ऊपर इमल्सन का छिड़काव कर सिंथेटिक कपड़े या प्लास्टिक को बिछाया गया। सबसे अंत में इसके ऊपर डामर व गिट्टी का लेपन होगा। इस तकनीक से सड़क की उम्र बढ़ जाएगी। रेहरा बाजार-बाबागंज मार्ग पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत बन रही नई सड़क के निर्माण कार्य का जायजा सीडीओ ने मौके पर जाकर लिया। उन्होंने संचालित कार्य की गुणवत्ता पर भी संतोष जताते हुए पूरा कार्य तय समयावधि में पूरा किए जाने का निर्देश दिया।
अभियंताओं को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
इस तकनीक से सड़क निर्माण के लिए जिले में तैनात ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। यूपीआरआरडीए की तरफ से इस तकनीक के बारे में जानकारी देने व प्रशिक्षित करने के लिए लखनऊ में विशेष कार्यशाला का आयोजन भी हो चुका है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने बताया कि जिले में पहली बार एफडीआर पद्धति से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
Also Read
3 Jan 2025 11:51 AM
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज डिस्टलरी प्लांट से 27,610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल चोरी करने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। शासन ने आबकारी निरीक्षक अवधेश राय के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें निलंबित कर... और पढ़ें