Gonda News : एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल चोरी मामले ने तूल पकड़ा, आबकारी निरीक्षक निलंबित...

एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल चोरी मामले ने तूल पकड़ा, आबकारी निरीक्षक निलंबित...
UPT | एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल चोरी मामले में आबकारी निरीक्षक निलंबित।

Jan 03, 2025 12:05

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज डिस्टलरी प्लांट से 27,610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल चोरी करने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। शासन ने आबकारी निरीक्षक अवधेश राय के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें निलंबित कर...

Jan 03, 2025 12:05

Gonda News : गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज डिस्टलरी प्लांट से 27,610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल चोरी करने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। शासन ने आबकारी निरीक्षक अवधेश राय के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबित होने के बाद इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इनकी संलिप्तता से ही यह चोरी हुई थी।

डिस्टलरी मालिक भी आरोपों के घेरे में
इस बड़े पैमाने पर हुए अल्कोहल चोरी के मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त जांच जारी है। जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी के लिए डिस्टलरी के पाइप में छेद किया गया था, जिससे अल्कोहल चोरी कर उसे बाजार में बेचा गया। इस मामले में अभी तक डिस्टलरी प्लांट के मालिक और अन्य आरोपी फरार हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। इस कड़ी में एसआईटी जांच की सिफारिश की गई है। 

आरोपी अब भी फरार
मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन और प्रशासन ने अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की है। इस बीच, आरोपी अब तक गिरफ्तारी से बचते हुए फरार हैं। टीम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच करने में जुटी हुई है। इस मामले से गोंडा आबकारी विभाग और शासन में हड़कंप मचा चुका है। 

Also Read

शहीदों को किया याद, कवियों ने कविताओं से श्रोताओं में भरा जोश

5 Jan 2025 10:58 AM

गोंडा गोंडा में हुआ भव्य कवि सम्मेलन : शहीदों को किया याद, कवियों ने कविताओं से श्रोताओं में भरा जोश

गोंडा जिले के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित गोंडा महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ... और पढ़ें