बदलता उत्तर प्रदेश : सरकार ने दी झांसी-जालौन को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे की सौगात, बुंदेलखंड बनेगा डिफेंस और औद्योगिक हब

सरकार ने दी झांसी-जालौन को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे की सौगात, बुंदेलखंड बनेगा डिफेंस और औद्योगिक हब
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 03, 2025 14:37

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने झांसी और जालौन को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे की योजना को मंजूरी दे दी है...

Jan 03, 2025 14:37

Jhansi News : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने झांसी और जालौन को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे की योजना को मंजूरी दे दी है, जो इस क्षेत्र के औद्योगिक और डिफेंस इको सिस्टम को सशक्त बनाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से बुंदेलखंड के समग्र विकास में एक नई गति आएगी। जिससे यह क्षेत्र जल्द ही डिफेंस और औद्योगिक हब के रूप में उभरकर सामने आएगा।

एक्सप्रेसवे से मिलेगा मजबूती का संकेत
इस 115 किलोमीटर लंबे झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड में व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी। इसके अलावा डिफेंस कॉरिडोर और बीडा (बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) जैसी परियोजनाओं के जरिये इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित होगा। वहीं बुंदेलखंड में ललितपुर में फार्मा पार्क का निर्माण कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। इस परियोजना से यहां के आर्थिक माहौल में तेजी आएगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इसके साथ ही सरकार ने सोलर पार्कों का विकास भी शुरू किया है, जिससे बुंदेलखंड सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी एक हब बन जाएगा।



चित्रकूट के विकास में होगा इजाफा
यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा जिससे चित्रकूट के धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। साथ ही चित्रकूट को एयरपोर्ट से जोड़ने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी।

शुरू में लिंक एक्सप्रेसवे चार लेन का होगा
सुदृढ़ कनेक्टिविटी से ललितपुर में दो चरणों में करीब 1500 एकड़ में बन रहे फार्मा पार्क में भी औद्योगिक माहौल तेजी से बनेगा। इस पर तो तेजी से काम भी शुरू हो चुका है। इस बाबत जिन गांवों की जमीनों को चिन्हित किया गया था उनमें से करीब 70 फीसद का अधिग्रहण हो चुका है। करीब 1300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे शुरू में चार लेन का होगा। भविष्य में इसे छह लेन तक विकसित किया जा सकेगा। इसमें जमीन अधिग्रहण की ही अनुमानित लागत 228 करोड़ रुपये है। सरकार इस बाबत दो किश्तों में 220 करोड़ रुपये मंजूर भी कर चुकी है।

बुंदेलखंड में सोलर पार्क और फार्मा पार्क का विकास
बुंदेलखंड में सोलर पार्कों और फार्मा पार्कों के निर्माण से यह क्षेत्र ऊर्जा और औद्योगिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनेगा। इसके साथ ही स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे जो क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। बुंदेलखंड की जल संकट की समस्या को हल करने के लिए सरकार अर्जुन सहायक नहर और केन-बेतवा लिंक जैसी प्रमुख जल परियोजनाओं पर काम कर रही है। जिससे भविष्य में क्षेत्र में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

Also Read

झांसी जेल में 2G जैमर, 5G युग में व्हाट्सएप कॉल का बोलबाला

5 Jan 2025 09:24 AM

झांसी Jhansi News : झांसी जेल में 2G जैमर, 5G युग में व्हाट्सएप कॉल का बोलबाला

झांसी जेल में पुराने 2G जैमर के चलते कैदी व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। और पढ़ें