यह कार्रवाई तब की गई जब 6 दिसंबर को खोरहंसा चौकी क्षेत्र के अंसारी मोहल्ले में नफीस के घर में चोरी की घटना हुई थी। रात में परिवार के सोते समय दो नकाबपोश चोर घर में घुसे और 20 हजार की नकदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए।
गोंडा पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई : एक चौकी इंचार्ज निलंबित, दूसरे को किया लाइन हाजिर, छिपाई थी चोरी की घटना
Dec 09, 2024 19:53
Dec 09, 2024 19:53
चौकी प्रभारी ने छिपाई थी चोरी की घटना
यह कार्रवाई तब की गई जब 6 दिसंबर को खोरहंसा चौकी क्षेत्र के अंसारी मोहल्ले में नफीस के घर में चोरी की घटना हुई थी। रात में परिवार के सोते समय दो नकाबपोश चोर घर में घुसे और 20 हजार की नकदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए। जब चोरों का विरोध किया गया तो उन्होंने पीड़ित परिवार पर भी हमला कर दिया, जिससे परिवार के सदस्य घायल हो गए। चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने अधिकारियों से छिपाई।
एसपी ने कार्रवाई कर जांच के आदेश दिए
गोंडा एसपी विनीत जायसवाल ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
12 Dec 2024 05:29 PM
गोंडा जिले के देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक चार्ज संभालने के बाद लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को... और पढ़ें