मंडलायुक्त ने बापू भवन सचिवालय के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगते हुए सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए।
Lucknow News : मंडलायुक्त ने आधी रात को किया शहर का निरीक्षण, लोगों को फुटपाथ पर सोता देख अफसरों को लगाई फटकार
Jan 08, 2025 13:31
Jan 08, 2025 13:31
रैन बसेरों में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर जोर
मंडलायुक्त ने बापू भवन सचिवालय के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगते हुए सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी ऑफिस, लालबाग, कैसरबाग बस अड्डा और अमीनाबाद सहित कई इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई और गर्म चाय, खाना व दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अलाव-लकड़ी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि रैन बसेरों के आसपास ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था हो और इसके लिए समय पर लकड़ी पहुंचाई जाए। साथ ही, रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए, ताकि ठंड से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें