गोंडा में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन और नगर पालिका ने सख्त कार्रवाई की। गुरुनानक से गुड्डूमल चौराहे तक बुलडोजर चलाकर कब्जे हटाए गए। दुकानदारों को 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई, अन्यथा कड़ी कार्रवाई और जुर्माने का निर्देश दिया गया।
अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर : गुरुनानक चौराहे से गुड्डूमल तक सड़क किनारे का अवैध निर्माण ध्वस्त, अनेदखी पर लिया एक्शन
Dec 11, 2024 15:50
Dec 11, 2024 15:50
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन ने संयुक्त अभियान के तहत रात के समय बुलडोजर चलाकर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों के अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए और दुकानों के सामने रखे गए ठेले, टीन शेड, व अन्य सामान भी हटा दिए गए।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध कब्जाधारियों को 24 घंटे के भीतर अपने अतिक्रमण हटाने होंगे। ऐसा न करने पर दोबारा बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई दुकानदारों पर चालान भी किया गया और भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माने की चेतावनी दी गई।
जाम की समस्या का समाधान
गुरुनानक चौराहे से गुड्डूमल चौराहे तक का इलाका लंबे समय से अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या से जूझ रहा था। सड़क पर अवैध कब्जों के कारण राहगीरों और वाहनों को आवाजाही में कठिनाई होती थी। इस जाम के चलते गर्भवती महिलाओं, मरीजों और आपातकालीन सेवाओं को अस्पताल पहुंचाने में भी मुश्किलें आ रही थीं। स्थानीय लोगों की शिकायतें जिला प्रशासन और कमिश्नर तक पहुंचने के बाद यह कार्रवाई की गई। प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जाम की समस्या से राहत दिलाना और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाना है।
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त चेतावनी
अपर उप जिला मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि जिन लोगों ने समय रहते अपने अतिक्रमण नहीं हटाए, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में कोई व्यक्ति दोबारा अवैध कब्जा करता है तो उसे दंडित किया जाएगा और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि शहर को साफ-सुथरा और यातायात को सुचारू बनाया जाए।
प्रशासन की इस पहल से जाम की समस्या में कमी आएगी और सड़कें साफ-सुथरी दिखेंगी
इस कार्रवाई पर स्थानीय निवासियों ने संतोष जताया है। उनका कहना है कि प्रशासन की इस पहल से जाम की समस्या में कमी आएगी और सड़कें साफ-सुथरी दिखेंगी। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन को बिना नोटिस दिए बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया। गोंडा में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का यह कदम यातायात और सार्वजनिक स्थलों को सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में बड़ा प्रयास है। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
ये भी पढ़े : लखनऊ में मानव तस्करी का पर्दाफाश : 60 हजार में दो बच्चों की खरीद-फरोख्त, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
Also Read
12 Dec 2024 05:29 PM
गोंडा जिले के देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक चार्ज संभालने के बाद लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को... और पढ़ें