गोंडा रेलवे ट्रैक शेड में सीबीआई का बड़ा छापा : रिश्वतखोरी में सीनियर इंजीनियर की गिरफ्तारी, 50 हजार रुपये की ले रहा था रिश्वत

रिश्वतखोरी में सीनियर इंजीनियर की गिरफ्तारी, 50 हजार रुपये की ले रहा था रिश्वत
फ़ाइल फोटो | गिरफ्तार सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा

Nov 14, 2024 17:56

गोंडा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक शेड डिपो में छापा मारा।

Nov 14, 2024 17:56

Gonda News : गोंडा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक शेड डिपो में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ठेकेदार राहुल तिवारी की शिकायत के आधार पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि मिश्रा ने रेलवे सामग्री की लोडिंग के बदले रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वतखोरी में सीनियर इंजीनियर की गिरफ्तारी
सीबीआई की इस जांच में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार किए गए अरुण कुमार मिश्रा के खिलाफ पिछले कई सालों से भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात सामने आई है। मिश्रा ठेकेदारों के साथ सांठगांठ कर नियमित रूप से रिश्वत वसूलता था। राहुल तिवारी के पास रेलवे ट्रैक लोडिंग का ठेका था और उन्होंने आरोप लगाया कि मिश्रा ने सामग्री लोड करने के लिए प्रति टन 100 रुपये रिश्वत की मांग की थी। यह रिश्वत पिछले दो महीनों में करीब 600 टन सामग्री के लिए मांगी गई थी, जिससे लाखों रुपये की अवैध वसूली की गई।

रिश्वत न देने पर मिली धमकी, काम में आई बाधा
जब राहुल तिवारी ने रिश्वत देने से इंकार किया तो सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा ने उन्हें टेंडर रद्द करने की धमकी दी। इसके बाद गोंडा रेलवे डिपो में लोडिंग और अनलोडिंग का काम रुक गया था, जिससे तिवारी के काम में बाधाएं आने लगीं। तिवारी को इस अवरोध के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।



शिकायत पर कार्रवाई, सीबीआई ने की गिरफ्तारी
राहुल तिवारी ने रिश्वतखोरी की शिकायत सीबीआई लखनऊ कार्यालय में शनिवार को दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने गुप्त तरीके से जांच शुरू की और मंगलवार को मामला दर्ज किया। बुधवार को सीबीआई ने गोंडा रेलवे ट्रैक शेड डिपो में छापा मारा और मिश्रा को रंगे हाथ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

जूनियर इंजीनियर को मिला डिपो का प्रभार
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद रेलवे प्रशासन ने गोंडा ट्रैक शेड डिपो का प्रभार जूनियर इंजीनियर दीपक वर्मा को सौंप दिया है। दीपक वर्मा को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरे मामले की जांच करें और जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की गहन जांच के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं ताकि भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंचा जा सके। 

Also Read

गांव में दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग ने आत्महत्या की, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

14 Nov 2024 08:46 PM

गोंडा गोंडा में दर्दनाक घटना : गांव में दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग ने आत्महत्या की, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसने आत्महत्या कर ली। और पढ़ें