गोंडा जिले में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन उर्फ सोनू ने अपने सपा नेता पिता अफसार हुसैन और अपनी सौतेली बहन अनम अफसार पर गंभीर आरोप लगाया है। सरफराज हुसैन ने आरोप लगाया है कि...
Gonda News : सपा नेता बाप-बेटे में टकराव, गंभीर आरोपों में उलझी पुलिस, ये खबर आपको सन्न कर देगी
Oct 18, 2024 00:02
Oct 18, 2024 00:02
करोड़ों का लोन लेकर विदेश भागना चाहते हैं
सपा नेता सरफराज हुसैन ने आरोप लगाया है कि मेरे सपा नेता पिता कई बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन ले चुके हैं। आगे भी करोड़ों रुपये का लोन लेकर के विदेश भागने की फिराक में है। उनके सभी फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड की जांच कर करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। यह कई ट्रस्ट बनाकर सरकार से लाभ भी ले चुके हैं। वे सारे ट्रस्ट फर्जी हैं। इनके खिलाफ सरकार द्वारा भी कार्रवाई की जाए।
लोन पर ले चुके हैं कई गाड़ियां
सपा नेता बेटे ने आरोप लगाया है कि कई बैंकों से अपना, अपने पिता का नाम और पता बदल बदलकर कई गाड़ियां मेरे पिता और मेरी बहन ले चुके हैं। ये लोग बैंक को एक भी किश्त नहीं दिए हैं। गाड़ियों को बेचकर ये लोग एक जगह से दूसरे जगह पर रह रहे हैं। बैंक वाले इनको काफी खोज रहे हैं, लेकिन ये लोग नहीं मिल रहे हैं। इनके नाम पर कोई जमीन ही नहीं है तो कहां से मैं उनकी जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कर दूंगा। ये लोग मुझे दो करोड़ रुपये मांग रहे हैं, अगर मैं दे दूं तो ये लोग आरोप नहीं लगाएंगे।
एसपी बोले आरोप गंभीर
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सरफराज हुसैन नाम के एक युवक ने अपने पिता और अपनी सौतेली बहन पर गंभीर आरोप लगाया है। इन आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत को दी गई है। अगर यह आरोप जांच में सही पाए जाएंगे तो कठोर कार्रवाई होगी।
Also Read
22 Nov 2024 02:50 PM
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के करुवापारा गांव के 10 युवाओं का यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है। अब ये युवा दौड़ और मेडिकल परीक्षण के अगले चरण में शामिल होंगे। गांव में खुशी का माहौल है। और पढ़ें