चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (संख्या 15904) के 14 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना के बाद बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। दुर्घटना के बाद गुरुवार देर रात 11 जोड़ी और ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
गोंडा ट्रेन हादसा : लखनऊ से गोरखपुर रूट की 11 जोड़ी ट्रेंनें कैंसिल, कई के बदले रूट
Jul 19, 2024 11:03
Jul 19, 2024 11:03
रद्द रहेंगी ये 11 ट्रेनें
1. लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12530/12529)
2. गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस (15069/15070)
3. भटनी-अयोध्या धाम स्पेशल (05425/05426)
4. गोंडा-गोरखपुर स्पेशल (05031/05032)
5. गोरखपुर-गोंडा स्पेशल (05093/05094)
6. छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (22531/22532)
7. नकहा जंगल-नौतनवा विशेष (05377/05378)
8. गोंडा-सीतापुर स्पेशल (05091/05092 और 05453/05454)
9. सीतापुर-शाहजहांपुर एक्सप्रेस (05459/05460)
10. गोंडा-गोरखपुर ट्रेन(05032 )
11. लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस (15204)
ये भी पढ़ें : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा : यूपी से असम तक हेल्पलाइन नम्बर जारी, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश
22 ट्रेनें का रूट डायवर्ट किया गया
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की दुर्घटना के कारण बाराबंकी-गोरखपुर रेल मार्ग पर बुरा प्रभाव पड़ा। मोतीगंज और झिलाहीं स्टेशनों के बीच हुई इस घटना के कारण 22 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया। दिल्ली और काठगोदाम जाने वाली ट्रेनों को बढ़नी और अयोध्या के रास्ते से चलाया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सौम्या माथुर, लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक आदित्य कुमार और अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां चल रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें