जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में नकली टाटा नमक बनाने और बेचने के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। टाटा कंपनी को नकली नमक की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।
Gonda News : नकली टाटा नमक बनाने और बेचने का पर्दाफाश, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
Nov 28, 2024 22:27
Nov 28, 2024 22:27
गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में नकली नमक बरामद
मंगलवार देर शाम धानेपुर पुलिस ने रानी पोखरा गांव के पास स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान गोदाम से 17 बोरियों में भरे 934 पैकेट नकली टाटा नमक बरामद किए गए। इसके अलावा एक बोरी में 50 किलोग्राम खुला नकली नमक, सील मोहर, पन्नियां, पैकेट रैपर और अन्य सामग्री भी मिली। यह स्पष्ट हुआ कि यहां नकली नमक तैयार कर उसे बाजार में बेचा जा रहा था।
तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टाटा कंपनी के अधिकारी ने धानेपुर थाने में चंद्रिका प्रसाद यादव, पवन कसौधन और बलराम वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों पर कॉपीराइट अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोदाम से बरामद नकली नमक और उससे संबंधित सामग्री को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कंपनी ने जताई सराहना
टाटा कंपनी के अधिकारियों ने गोंडा पुलिस की तत्परता की सराहना की और नकली उत्पादों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। कंपनी ने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियों पर अब सख्त निगरानी रखी जाएगी।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई का संदेश
यह मामला गोंडा में नकली उत्पादों के खिलाफ प्रशासनिक सख्ती का एक और उदाहरण बनकर उभरा है। पुलिस का कहना है कि नकली उत्पादों के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस घटना ने न केवल व्यापार जगत बल्कि उपभोक्ताओं के बीच भी चिंता पैदा कर दी है।
Also Read
9 Dec 2024 06:51 PM
गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या हो गई। और पढ़ें