Gonda News : कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
UPT | प्रदर्शन करते हुए

Aug 22, 2024 21:19

गोंडा में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने गुरूवार को एडीएम कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि...

Aug 22, 2024 21:19

Gonda News : गोंडा में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने गुरूवार को एडीएम कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को सरकार नहीं सुन रही है। बीते दोनों प्रांतीय नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कर्मचारियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है, कि अगर इस धरना प्रदर्शन के बाद कोई कार्रवाई नहीं होगी तो साभी कर्मचारी एकजुट होकर लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

मांगे नहीं मानी तो अगले माह लखनऊ में होगा आंदोलन
कर्मचारियों ने कहा कि सांसद विधायक के नगर पालिका अध्यक्ष एक बार चुने जाने के बाद पेंशन पाने का हकदार हो जाता है, लेकिन हम लोग 60 साल की सेवा देने के बाद पेंशन नहीं पा रही हैं। पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है, ऐसे में कैसे हम लोगों का जीवन कटेगा। सरकार को पुरानी पेंशन को बहाल करने के साथ-साथ जो स्वीकृत पद है। उसके सापेक्ष भर्ती करनी चाहिए, हम लोग लगातार अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन सरकार अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कर्मचारियों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम लोग एकजुट होकर लखनऊ में अगले महिने विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग
कर्मचारियों के अध्यक्ष मोहन अरोड़ा ने बताया कि कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना देते हुए कहा कि हमारी 22 सूत्री मांगो को लेकर हम धरना दे रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली, राजनीतिक व्यक्ति अगर एक पद पर आसीन होता है, तो उनको पेंशन दी जाती है। हम कर्मचारी 60 वर्ष की सेवा करने के बाद भी पेंशन ना मिले यह बहुत बड़ा अन्याय है। स्वीकृत पद के सापेक्ष नियुक्ति की जाए। हमारे प्रांतीय नेतृत्व में 22 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया था। आज एक दिवसीय धरने पर बैठे हैं अगर इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो अगले माह हम लोग लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

Also Read

गोंडा के करुवापारा गांव के 10 युवक चयनित, अब अगले चरण की दौड़ और मेडिकल टेस्ट में लेंगे हिस्सा

22 Nov 2024 02:50 PM

गोंडा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा : गोंडा के करुवापारा गांव के 10 युवक चयनित, अब अगले चरण की दौड़ और मेडिकल टेस्ट में लेंगे हिस्सा

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के करुवापारा गांव के 10 युवाओं का यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है। अब ये युवा दौड़ और मेडिकल परीक्षण के अगले चरण में शामिल होंगे। गांव में खुशी का माहौल है। और पढ़ें