गोंडा जिले के इमामबाड़ा मोहल्ले स्थित हनुमान बड़ी संगत मंदिर अब पूरी तरह से अवैध कब्जे से मुक्त हो चुका है। यह कदम गोंडा की जिला अधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों से संभव हुआ...
Gonda News : अवैध कब्जे से मुक्त हुआ हनुमान बड़ी संगत मंदिर, पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु
Dec 19, 2024 17:23
Dec 19, 2024 17:23
बुलडोजर से हटाया गया कब्जा
इस कार्रवाई में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर के जरिए कब्जा हटाया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में सफाई का काम भी शुरू किया गया। सुबह होते ही श्रद्धालु मंदिर में आकर हनुमान जी, भगवान कृष्ण और भगवान शिव की पूजा अर्चना करने लगे। मंदिर के महंत ने बताया कि अवैध कब्जे के कारण केवल पुजारी ही पूजा कर पाते थे और परिसर की सफाई भी ठीक से नहीं हो रही थी। अब लोग खुशी-खुशी मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं और परिसर की सफाई भी नियमित रूप से की जा रही है।
डीएम ने शिकायत सुनने के बाद की कार्रवाई
महंत ने कहा कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत की थी, लेकिन जब डीएम से संपर्क किया, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और मंदिर से कब्जा हटवाया। यह मंदिर लगभग 200 साल पुराना है और यहां हर बड़े मंगलवार को पूजा और भंडारा आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। गोंडा सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने भी बताया कि हनुमान बड़ी संगत मंदिर के मुख्य मार्ग पर कब्जा किया गया था, जिससे रास्ता बंद हो गया था।
नगर पालिका की टीम ने कराई सफाई
आखिरकार, प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की और नगर पालिका की टीम ने मंदिर परिसर की सफाई भी कराई। अब मंदिर क्षेत्र पूरी तरह से कब्जा मुक्त है और श्रद्धालु बिना किसी रुकावट के अपनी पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस कदम से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है और उन्होंने गोंडा जिला प्रशासन और डीएम नेहा शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- Varanasi News : रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, निजीकरण को लेकर जताया विरोध
Also Read
20 Dec 2024 09:37 PM
गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने... और पढ़ें