गोंडा में नायब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में फेरबदल : डीएम ने आदेश पर हुए ट्रांसफर, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

डीएम ने आदेश पर हुए ट्रांसफर, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी
UPT | डीएम ने किए कई नायाब तहसीलदारों के ट्रांसफर।

Jan 11, 2025 16:04

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। गोंडा सदर तहसील के प्रभारी तहसीलदार देवेंद्र यादव को हटाकर नायब तहसीलदार खरगूपुर के पद पर वापस भेजा गया है....

Jan 11, 2025 16:04

Gonda News : गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। गोंडा सदर तहसील के प्रभारी तहसीलदार देवेंद्र यादव को हटाकर नायब तहसीलदार खरगूपुर के पद पर वापस भेजा गया है। वहीं, रंजन वर्मा को नायब तहसीलदार गोण्डा के साथ प्रभारी तहसीलदार गोण्डा बनाया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना है।

लंबित राजस्व मामलों के निस्तारण पर जोर
जिलाधिकारी ने सभी तहसील अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि लंबित राजस्व मामलों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी मामला ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हर तहसील में फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और तुरंत समाधान किया जाए। डीएम ने सरकारी कामकाज में सुधार लाने पर विशेष जोर दिया है।



सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा रोकने के आदेश
डीएम नेहा शर्मा ने निर्देश दिया है कि जहां भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत मिले, वहां तत्काल जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि राजस्व संबंधी समस्याओं को समय पर निस्तारित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए।

तहसील अधिकारियों को बेहतर प्रशासनिक कार्य की जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने तहसील अधिकारियों को उनके नए कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि हर तहसील में प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित किया जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और समाधान में देरी न करें। डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकारी आदेशों का पालन कड़ाई से किया जाएगा।

Also Read

बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

13 Jan 2025 12:18 AM

गोंडा Gonda News :  बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें