ललितपुर जिले में बल्क ड्रग फार्मा पार्क विकसित करने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। यह पार्क देश की फार्मा जरूरतों को पूरा करने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
बदलता उत्तर प्रदेश : ललितपुर फार्मा पार्क के काम ने पकड़ी रफ्तार, 1500 एकड़ जमीन यूपीसीडा को सौंपी
Dec 28, 2024 16:26
Dec 28, 2024 16:26
सैदपुर में 1500 एकड़ भूमि का हस्तांतरण
फार्मा पार्क के लिए सैदपुर ग्राम पंचायत में पशुपालन विभाग के स्वामित्व वाली 2000 एकड़ भूमि में से करीब 1500 एकड़ भूमि को राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को निःशुल्क हस्तांतरित किया गया है। भूमि हस्तांतरण के बाद परियोजना ने अपने अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। इस भूमि पर दवा निर्माण के लिए विश्व स्तरीय फैक्ट्रियां और बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा। इस पार्क में दवा कंपनियां उच्च गुणवत्ता वाली, किफायती और आवश्यक दवाओं का उत्पादन करेंगी। परियोजना के तहत वर्ल्ड क्लास कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज (सीआईएफ) तैयार की जाएंगी। यह पहल न केवल ललितपुर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
आत्मनिर्भरता और किफायती दवाएं
ललितपुर बल्क ड्रग फार्मा पार्क को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में विकसित किया जाएगा। परियोजना के लिए पहले ही ग्लोबल फार्मा सेक्टर के निवेशकों को आकर्षित करने हेतु एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जारी कर दी गई है। इसका उद्देश्य भारत को फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती दवाओं के उत्पादन पर जोर दे रही है। फार्मा पार्क में तैयार दवाएं न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा करेंगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उत्तर प्रदेश की पहचान को मजबूत करेंगी।
वर्ल्ड क्लास कनेक्टिविटी
फार्मा पार्क को सड़क और रेल नेटवर्क के माध्यम से विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। लॉजिस्टिक्स की सुगमता के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें और रेल लिंक तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही औद्योगिक टाउनशिप, सेक्टोरल इंडस्ट्रियल पार्क्स और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों का भी विकास होगा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए फार्मा पार्क में केमिकल डिस्चार्ज के निस्तारण के लिए "जीरो लिक्विड डिस्चार्ज" जैसी मानक प्रक्रियाओं को अपनाया जाएगा। यह पहल परियोजना को पर्यावरण के अनुकूल बनाने में सहायक होगी।
रोजगार के अवसर और औद्योगिक विकास
फार्मा पार्क के विकास से ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। स्थानीय युवाओं को इस परियोजना से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त किया जाएगा।
Also Read
28 Dec 2024 06:43 PM
झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डगरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 6 दिन से लापता 10 वर्षीय बच्चे सयान उद्दीन उर्फ असद का शव गांव के पास एक खदान में मिला है। परिजनों ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। और पढ़ें