गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को घायल करने के बाद फर्जी लूटकांड का आरोप लगा दिया...
गोंडा में फर्जी लूटकांड का खुलासा : षड्यंत्रकारी पति गिरफ्तार, पत्नी से की थी मारपीट
Jan 12, 2025 18:15
Jan 12, 2025 18:15
आरोपी ने घरवालोंको किया गुमराह
यह घटना 30 दिसंबर की रात की है जब राम शंकर शुक्ला ने अपनी पत्नी सोनी देवी से किसी बात को लेकर विवाद किया और फिर सिर पर वार करके उसे घायल कर दिया। इसके बाद उसने अपने परिजनों को गुमराह करते हुए दावा किया कि घर में चोर घुस आए थे और लूटपाट के दौरान पत्नी को चोट लग गई। राम शंकर शुक्ला के इस झूठे आरोप के बाद परशुराम शुक्लात हरीर देकर लूट और हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद घायल सोनी देवी को गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज शुरू किया गया।
ऐसे खुला आरोपी पति का राज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें आरोपी पति का झूठ सामने आ गया। पूछताछ में राम शंकर शुक्ला ने खुद स्वीकार किया कि 30 दिसंबर को पत्नी से विवाद के बाद उसने उसे सिर पर मारा था और फिर घरवालों को गुमराह करने के लिए लूट की कहानी बनाई। उसने कहा कि उसने यह षड्यंत्र इसलिए रचा ताकि परिजनों का शक उस पर न हो और वह अपनी गलती से बच सके। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read
13 Jan 2025 12:18 AM
पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें