गोंडा जिले में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रबंधकों ने...
Gonda News : वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधकों का प्रदर्शन, मान्यता की कठिनाइयों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Dec 12, 2024 19:22
Dec 12, 2024 19:22
करेक्शन करने का अधिकार दिया जाए
प्रबंधकों का कहना है कि पहले मान्यता लेने के बाद अब पुनः मान्यता प्रक्रिया के दौरान उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रबंधकों ने सरकार से यह भी अनुरोध किया कि पूर्व में निर्मित विद्यालयों के लिए पुराने मानक फिर से लागू किए जाएं ताकि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें। इसके अलावा, बीआरसीए और बीएसए कार्यालयों पर निर्भरता के कारण भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। प्रबंधकों ने सरकार से यह मांग की कि विद्यालयों को अनावश्यक पत्रावली साइट पर अपलोड करने और करेक्शन करने का अधिकार दिया जाए।उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगामी दिनों में व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे, और इसका जिम्मा सरकार पर होगा।
ये भी पढ़ें : चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष खेमचंद, जिला सलाहकार पंकज भारती, जिला कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, नगर अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, एसपी गुप्ता, प्रदेश संयोजक हनुमान प्रसाद जोशी, विनय कुमार सिंह सहित सैकड़ों विद्यालय प्रबंधक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अक्षयवट व हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
Also Read
12 Dec 2024 05:38 PM
गोंडा जिले के जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को मंडल स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में... और पढ़ें