Gonda News :  डीएम ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, लापरवाह अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, लापरवाह अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
UPT | निर्माण कार्यों की समीक्षा करती डीएम नेहा शर्मा।

Nov 27, 2024 23:03

गोंडा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने...

Nov 27, 2024 23:03

Gonda News : गोंडा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने खासतौर पर उन निर्माण कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जो बजट की कमी के कारण रुके हुए थे।



जल्द से जल्द बजट आवंटित किया जाए
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बजट आवंटित किया जाए, ताकि इन रुके हुए कार्यों में गति लाई जा सके और समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री स्तर पर इन निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा की जाती है, इसलिए कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करना अत्यंत आवश्यक है। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्यों में कोई देरी होती है तो इससे सरकारी धन की हानि हो सकती है, जो स्वीकार्य नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : Basti News : छंटनी पर भड़के बिजली निगम के संविदा कर्मी, कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग

ये लोग मौजूद रहे
बैठक के दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों की प्रगति पर असंतोष जताया और उ०प्र० आवास विकास परिषद गोण्डा के अधिशासी अभियंता, सिंचाई और जनसंसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता, और उ०प्र० सेतु निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने इन अधिकारियों से जवाब तलब किया और कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, एडीएसटीओ राजेश पाण्डेय, प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जाए और किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

ये भी पढ़ें : बस्ती में किसान परेशान : टिड्डे ने गन्ने की फसल पर हमला बोल सैकड़ों बीघा फसल की चट गईं पत्तियां
 

Also Read

बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, महिला की मौत

9 Dec 2024 06:51 PM

गोंडा Gonda News : बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, महिला की मौत

गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या हो गई। और पढ़ें