गोंडा जिले के 219 जनसेवा केंद्रों पर फार्मर रजिस्ट्री के निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने पर प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने इन केंद्रों को सुधारने का आदेश दिया है...
Gonda News : गोंडा में 219 जनसेवा केंद्रों पर लापरवाही, अपर जिलाधिकारी ने दी सीएससी आईडी बंद करने की चेतावनी
Jan 10, 2025 20:16
Jan 10, 2025 20:16
किसानों के लिए राहत की दिशा में उठाया कदम
अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि यदि इन केंद्रों ने शीघ्र ही निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं की, तो उनकी सीएससी आईडी को बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड को भी इस दिशा में निर्देश जारी किए जाएंगे। केंद्र संचालकों पर इसकी पूरी जिम्मेदारी होगी। यह कदम प्रशासन की ओर से किसानों के लिए राहत की दिशा में उठाया गया है।
फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी तेज
इस कड़ी कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया तेज होगी और किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा। अब प्रशासन की योजना है कि रजिस्ट्री के कार्यों को सही समय पर पूरा किया जाए ताकि किसानों को कृषि ऋण, सब्सिडी, बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
Also Read
21 Jan 2025 07:51 PM
गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के रहने वाले एक ई- रिक्शा चालक द्वारा कर्ज चुकाने के लिए बैंक लोन न मिलने व सूदखोरों से परेशान होकर... और पढ़ें