गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आज सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया...
गोंडा में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई : पैदल मार्च कर नागरिकों से की यह अपील
Nov 19, 2024 20:29
Nov 19, 2024 20:29
सोशल मीडिया पर निगरानी की दी हिदायत
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने राहगीरों और व्यापारियों से संपर्क साधा और उनसे क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से संपर्क करें। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरों से शहर के संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सके।
एसपी ने इस बात पर दिया जोर
पैदल मार्च के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया। एसपी ने इस बात पर जोर दिया कि लोग शांतिपूर्वक वातावरण बनाए रखें और जिले की सुरक्षा को किसी भी कीमत पर खतरे में न डालें। इसके अलावा एसपी ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्तियों को भी रोका और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान चलाने की भी बात की ताकि लोग सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Also Read
19 Nov 2024 06:11 PM
बैठक के दौरान गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिया है कि सभी निर्मित सामुदायिक शौचालयों को चालू हालत में रखा जाए। उसमें... और पढ़ें