मृतक सपा नेता ओमप्रकाश सिंह के घर पहुंचे बृजभूषण शरण : बोले-अखिलेश यादव अपनी भविष्यवाणी कम करें, बीजेपी नहीं देगी कोई मौका

बोले-अखिलेश यादव अपनी भविष्यवाणी कम करें, बीजेपी नहीं देगी कोई मौका
UPT | बृजभूषण शरण सिंह मृतक सपा नेता ओमप्रकाश सिंह के घर पहुंचे

Jul 30, 2024 01:21

पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मृतक सपा नेता ओमप्रकाश सिंह के घर राजा टोला गांव पहुंचे। जहां उन्होंने  परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने...

Jul 30, 2024 01:21

Gonda News : जिले के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मृतक सपा नेता ओमप्रकाश सिंह के घर राजा टोला गांव पहुंचे। जहां उन्होंने  परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने के लिए कहा। सरकार से भी आर्थिक मदद करने की अपील की है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पैरों में मृतक ओम प्रकाश सिंह की दोनों बेटियां बैठकर आरोपियों के घर पर बुलडोजर करवाने की मांग करती हुई गिड़गिड़ाती हुई नजर आई। दोनों बेटियों को समझाते हुए बीजेपी पूर्व सांसद ने हर संभव मदद का भरोसा देते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को लेकर सरकार से बात करने की भी बात कही है।

मुझे मौका नहीं देगी भाजपा
वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने (अगर डिप्टी सीएम बनने का मौका मिलेगा तो आप बनेंगे) पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा मुझे कोई मौका नहीं देगी। और अब मैं पहले से बेहतर अपनी जिंदगी जी रहा हूं। मैं जानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी मुझे कोई मौका नहीं देगी, मैं मुंगेरीलाल का हसीन सपने नहीं देखता। जो सपना देखते हैं आप उनसे पूछिए। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि मुझे बीजेपी कोई मौका नहीं देगी।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
वही यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अखिलेश यादव से कहूंगा कि वह भविष्यवाणी करना बंद कर दें। अखिलेश यादव ने 2025 तक एनडीए गठबंधन न चलने की बात कही थी। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता व नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशान साधते हुए कहा कि 2 साल तक तो नेता विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाए। लेकिन अब नेता विपक्ष की भूमिका निभाए और मुझे वर्तमान में वह नेता विपक्ष की भूमिका निभाते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। उनके ही पार्टी के लोग उनके गठबंधन के लोग जो नेता विपक्ष से चाहते हैं, राहुल गांधी वही नहीं पूरा कर पा रहे हैं। 

आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी
वहीं सपा नेता हत्याकांड को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आपलोग अच्छी तरह से जानते है कि प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के साथ नहीं है। घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है पुलिस ने एक मिशन के रूप में इस घटना को लिया और एक मिशन के तहत कार्य करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

Also Read

राहुल गांधी का पुतला फूंककर सिख समाज ने किया प्रदर्शन, मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बड़ी घटना की दी चेतावनी

18 Sep 2024 06:52 PM

गोंडा Gonda News : राहुल गांधी का पुतला फूंककर सिख समाज ने किया प्रदर्शन, मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बड़ी घटना की दी चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष सरदार भूपेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी का बयान पूरे देश के सिख... और पढ़ें