उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद गोंडा जिले में अब तक 315 स्कूली वाहनों का फिटनेस नहीं कराया गया है। बिना फिटनेस के ही 315 स्कूल वाले सड़कों...
खतरे में नौनिहाल : गोंडा में बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रहे 315 स्कूली वाहन, 20 हजार बच्चों की जिंदगी दांव पर
Jul 30, 2024 14:15
Jul 30, 2024 14:15
सरकार ने अवैध और अनफिट स्कूल वाहनों और वैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन सरकार के निर्देश के बावजूद गोंडा जिले में पंजीकृत 716 स्कूली वाहनों में से 315 अनफिट हैं। ये बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर 42 सीटर बसें हैं।
दूसरे जिलों से भी ले जाते हैं इन वाहनों से बच्चे
सबसे बड़ी बात यह है कि इन अनफिट स्कूली वाहनों में दूर दराज के रहने वाले और दूसरे जिलों में पंजीकृत बच्चे भी गोंडा लाए जा रहे हैं। परिवहन विभाग ने इन सभी अनफिट वाहनों की फिटनेस कराने के लिए कैंप भी लगाया था। लेकिन स्कूली वाहन मालिक इसकी अनदेखी कर 20000 बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। परिवहन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने अभी तक इन वाहनों की तलाश और इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
अनफिट दौड़ रहे 315 स्कूली वाहन
बिना फिटनेस के दौड़ रहे 315 स्कूली वाहनों में फिटनेस के साथ वाहनों की खिड़की में ग्रिल लगे होने के साथ इमरजेंसी गेट व प्राथमिक उपचार किट होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरा व जीपीएस होने के साथ बस पर पीले कलर में नीली पट्टी लगी होनी चाहिए। अग्निशामक यंत्र के साथ पुलिस अग्निशमन यंत्र एंबुलेंस का हेल्पलाइन नंबर लिखा होना चाहिए। दोनों तरफ स्कूल का नाम, पता, प्रधानाचार्य, प्रबंधक का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा होना आवश्यक है। साथ ही सीट भी ठीक होनी चाहिए जिससे बच्चों को दिक्कत देना हो।
वहीं जब सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गोंडा रामचंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया। कि 716 में से 315 स्कूली वाहन अनफिट है जिन्हें फिटनेस कराने के लिए कई बार नोटिस दिया गया है। लेकिन वह लोग नहीं कर रहे हैं अब उनके वाहन पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें