गोंडा में एक महिला शिक्षक व सहायक अध्यापक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर पीड़ित महिला शिक्षक की शिकायत पर गोंडा बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने...
बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई : महिला शिक्षक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित
Sep 01, 2024 14:19
Sep 01, 2024 14:19
व्हाट्सएप ग्रुप पर की थी शिक्षिका के खिलाफ टिप्पणी
जानकारी के अनुसार, इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पेमईपूरवा में तैनात प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव द्वारा अपने ही विद्यालय में तैनात एक महिला शिक्षक व सहायक अध्यापक पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी। बीते दो दिन पहले आरोपी प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव ने महिला अध्यापक पर आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी अध्यापकों के व्हाट्सएप ग्रुप पर की थी। जिसको लेकर पीड़ित महिला अध्यापक ने गोंडा बीएसए अतुल कुमार तिवारी को शिकायती पत्र देकर के कार्रवाई की मांग की थी। खंड शिक्षा अधिकारी इटियाथोक के जांच रिपोर्ट में दोषी मिलने पर अब प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव को निलंबित कर दिया गया है।
बीएसए ने किया निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि किसी भी शिक्षक द्वारा या शिक्षिकाएं द्वारा अगर किसी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की जाएगी। तो जांच कराके ऐसे लोगों के खिलाफ विभागीय कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव ने महिला अध्यापक के चरित्र पर आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें