गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर के खिलाफ एक गंभीर मामला सामने आया है। पटेल नगर निवासी फैजान अहमद ने आरोप लगाया है कि सुभासपा के जिलाध्यक्ष ने...
Gonda News : सुभासपा के जिलाध्यक्ष पर कार में स्कॉर्पियो से ठोकर मारने का आरोप, जानें डिटेल...
Nov 07, 2024 16:52
Nov 07, 2024 16:52
क्या है पूरा मामला
फैजान अहमद ने कहा कि उन्होंने जिलाध्यक्ष से इस नुकसान की भरपाई के लिए संपर्क किया, तो राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर ने मुआवजा देने से इंकार कर दिया। कह दिया कि हमारे पार्टी के लोग सरकार में मंत्री हैं, हमारी पहुंच ऊपर तक है। इसके बाद तेज गति से स्कॉर्पियो लेकर वे मौके से चले गए। घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसमें जिलाध्यक्ष को गाड़ी को बैक करते हुए फैजान अहमद की ऑल्टो कार के पिछले हिस्से में ठोकर मारते हुए देखा जा सकता है। इस फुटेज को पुलिस को सौंपा गया है, जो जांच में मददगार साबित हो सकता है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
मनकापुर कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला गंभीर है और इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इस मामले में सुभासपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Also Read
7 Nov 2024 06:08 PM
छठ पूजा का पर्व गोंडा जिले में श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाओं ने खैरा भवानी मंदिर के पोखरे, सरयू नदी के कटरा घाट सहित कई अन्य स्थानों पर एकत्रित होकर सूर्यदेव और षष्ठी माता की पूजा अर्चना की और पढ़ें