Gonda News : अधिवक्ता से दरोगा ने की अभद्रता, वकीलों ने एसपी से कहा- नहीं बताया गाली के मायने... 

अधिवक्ता से दरोगा ने की अभद्रता, वकीलों ने एसपी से कहा- नहीं बताया गाली के मायने... 
UPT | एसपी से शिकायत करते अधिवक्ता।

Nov 05, 2024 16:43

गोंडा में एक वकील के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता को लेकर अधिवक्ताओं में गुस्सा है। सैकड़ों अधिवक्ता सदर तहसील के सभागार में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के पास गए। उन्होंने दरोगा और सिपाही के...

Nov 05, 2024 16:43

Gonda News : गोंडा में एक वकील के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता को लेकर अधिवक्ताओं में गुस्सा है। सैकड़ों अधिवक्ता सदर तहसील के सभागार में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के पास गए। उन्होंने दरोगा और सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अधिवक्ता पुलिस अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं कि क्या पुलिसकर्मियों को गाली देने का मतलब नहीं समझाया गया है। 

ये है पूरा मामला
घटना दीपावली के दिन की है, जब अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा पटाखे खरीदने के लिए टॉमसन इंटर कॉलेज के पास गए थे। वहां गेट पर तैनात चौकी इंचार्ज राजेंद्र कनौजिया और बिना नाम प्लेट वाले सिपाही ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जब शिवेंद्र मिश्रा ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौंज की। इस दौरान चौकी इंचार्ज और सिपाही ने उनके वाहन को भी धक्का दिया और गाड़ी हटाने की कोशिश की। इसके अलावा आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर काफी नाराजगी जताई गई। 

कार्रवाई नहीं तो आंदोलन
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा और महामंत्री मनोज मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एसपी से मांग की है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी गोंडा जिला प्रशासन की होगी। पीड़ित अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि वे एक अधिवक्ता हैं, बावजूद इसके उनके साथ गाली-गलौंज की गई और उनका अपमान किया गया। इस घटना ने अधिवक्ताओं को पुलिस के खिलाफ आक्रोशित कर दिया है और अब वे पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो वे हड़ताल पर जाएंगे और आंदोलन करेंगे।

Also Read

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा थी कीमत

5 Nov 2024 05:26 PM

बहराइच माफिया गब्बर सिंह की संपत्ति कुर्क : डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा थी कीमत

जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चंद्र पांडेय ने गब्बर सिंह और उसकी पत्नी सारिका सिंह के 1 करोड़ 46 लाख 81 हजार 269 रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क करके अपने कब्जे में ले लिया है। और पढ़ें