जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से मस्जिदों और आसपास की निगरानी की। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी गई, ताकि अफवाह फैलाने की कोशिशों को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जुमे की नमाज : गोंडा में ड्रोन और सोशल मीडिया पर रही कड़ी निगरानी, मस्जिदों के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी थे तैनात
Dec 13, 2024 19:19
Dec 13, 2024 19:19
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया
जिला प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया। मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई। साथ ही, सोशल मीडिया पर अफवाहों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिले के कई इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बनाए रखें।
ड्रोन कैमरों के जरिए की गई निगरानी
गोंडा शहर के प्रमुख मस्जिदों, जैसे डिप्टी मस्जिद, छावनी मस्जिद और बड़ी मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इन क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों के जरिए की गई ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। इसके अलावा खुफिया विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी जिले के विभिन्न हिस्सों में तैनात थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा- नमाज पूरी तरह से शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई और जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और ड्रोन के माध्यम से पूरे आयोजन की निगरानी की गई, जिससे सुरक्षा मजबूत बनी रही। इस प्रकार, प्रशासन और पुलिस की सक्रियता और तकनीकी साधनों के समुचित उपयोग से गोंडा में जुमे की नमाज पूरी तरह से शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो सकी।
ये भी पढ़े : पर्यटन के क्षेत्र में अयोध्या नगरी ने आगरा को पछाड़ा : 9 महीने में 13 करोड़ से अधिक लोगों ने श्रीराम मंदिर के दर्शन किए, ताजमहल को पीछे छोड़ा
Also Read
14 Dec 2024 06:17 PM
गोंडा जिले की देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन बदमाशों पर... और पढ़ें