गोंडा के डुमरियाडीह स्थित राजा देवी बक्श सिंह अवध राज सिंह महाविद्यालय में स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
गोंडा में मेडिकल कैंप का आयोजन : बृजभूषण शरण सिंह ने छात्रों को किया सम्मानित
Jan 11, 2025 19:09
Jan 11, 2025 19:09
बृजभूषण शरण सिंह ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम में महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के कई छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। बृजभूषण शरण सिंह ने इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है और शिक्षा के माध्यम से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
अयोध्या राम मंदिर आयोजन पर नाराजगी
अपने संबोधन में बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रण न मिलने पर अपनी निराशा भी जाहिर की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 7,000 लोगों को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जैसे जिलों से किसी को आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में उनका और कई अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनने का सपना साकार हो गया है, लेकिन यदि अधिक लोगों को निमंत्रित किया जाता, तो यह खुशी और भी बढ़ जाती।
युवाओं को प्रेरित करने का आह्वान
बृजभूषण शरण सिंह ने युवाओं के लिए अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 24 वर्षों से वे युवाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने छात्रों से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की। उनके संदेश ने युवाओं को प्रेरित किया और समाज में बदलाव लाने के उनके संकल्प को मजबूत किया।
Also Read
13 Jan 2025 12:18 AM
पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें