Gonda News : लघु प्रयाग के नाम से मशहूर है पसका मेला, एडीएम और एसडीएम ने देखीं व्यवस्थाएं...

लघु प्रयाग के नाम से मशहूर है पसका मेला, एडीएम और एसडीएम ने देखीं व्यवस्थाएं...
UPT | पसका मेले की तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी।

Jan 11, 2025 15:13

गोंडा जिले में कर्नलगंज तहसील अंतर्गत पसका में स्थित लघु प्रयाग के नाम से पहचान बना चुके पसका मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पसका मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना...

Jan 11, 2025 15:13

Gonda News : गोंडा जिले में कर्नलगंज तहसील अंतर्गत पसका में स्थित लघु प्रयाग के नाम से पहचान बना चुके पसका मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पसका मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सभी व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त कर ली गईं हैं। 

डीएम ने श्रद्धालुओं को दिया भरोसा
गोंडा जिला प्रशासन ने घाटों के आसपास व्यापक स्तर पर साफ सफाई कराई गई है। प्रकाश की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी घाटों के आसपास लगाया गया है। पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को ठंड के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं। पसका मेले को जाने वाले मार्गों में जहां कहीं भी दिक्कत थी, उसको भी डीएम के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने दुरुस्त कर दिया है। डीएम ने आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार की दिक्कत लोगों को नहीं होने दी जाएगी। 

श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को दिक्कत न हो
अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार और करनैलगंज के एसडीएम आलोक कुमार ने परसपुर थाने की पुलिस के साथ पसका घाट पर की जा रही है तैयारियों का जायजा लिया और सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी और एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को मेल के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए शौचालय, साफ सफाई और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 13 जनवरी से शुरू होने वाला पसका मेला गोंडा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। यहां पर एक माह पहले से ही कल्पवासियों द्वारा अपनी पूजा आराधना शुरू कर दी जाती है। लोगों द्वारा यहां पर प्रतिदिन भंडारे भी किए जाते हैं। एक माह की तपस्या के बाद प्रयागराज में जिस दिन संगम स्नान होता है, उसी दिन यहां पर भी एक भव्य तरीके से मेले का आयोजन किया जाता है। 

क्या कहते हैं अधिकारी
अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार और एसडीम भरत भार्गव ने बताया कि एक तरफ जहां प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है, वहीं गोंडा में भी लघु प्रयाग के नाम से इस मेले को मान्यता मिली है। यहां पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। घाटों की साफ सफाई करा दी गई है। प्रकाश की व्यवस्था की गई है। 

Also Read

बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

13 Jan 2025 12:18 AM

गोंडा Gonda News :  बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें