गोंडा जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के तहत शारीरिक मानक परीक्षण और अभिलेखों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गोंडा जिले की लड़कियों और महिलाओं को...
Gonda News : यूपी पुलिस भर्ती में शारीरिक मानक और अभिलेखों का परीक्षण जारी, जानें प्रक्रिया...
Dec 26, 2024 14:23
Dec 26, 2024 14:23
535 अभ्यर्थियों को परीक्षण का अवसर
परीक्षण में कुल 535 अभ्यर्थियों को भाग लेने का अवसर मिला है, जो 4 जनवरी तक चलेगा। शारीरिक मानक परीक्षण के बाद अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की भी जांच करवा रहे हैं। प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि सभी कार्य उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही किए जाएं। इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर 3:00 बजे से नोडल अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की आपत्तियों का परीक्षण किया जाएगा।
सुविधाओं से संतुष्ट महिलाएं
भर्ती प्रक्रिया की निगरानी के लिए गोपनीय और सार्वजनिक दोनों प्रकार की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और बिना किसी परेशानी के संपन्न हो सके। गोंडा जिले से आईं लड़कियों और महिलाओं ने बताया कि यहां की सुविधाएं ठीक हैं और अधिकारी उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं। साथ ही, गृह जनपद में परीक्षण आयोजित होने से उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है।
Also Read
26 Dec 2024 09:50 PM
गोंडा जिले में नगर कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन लगाने और उड़ान सेवा केंद्र तथा उड़ान प्राइम केंद्र खोलने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले... और पढ़ें