गोंडा जिले में ठंड से बचाव के लिए जिला पंचायत सदस्य की ओर से 5000 कंबल वितरित किए गए हैं। बभनजोत विकासखंड के गौरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
ठंड में कंबल बांटकर जरूरतमंदों को पहुंचाई राहत : ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान का असर काफी कारगर साबित हो रहा
Jan 19, 2025 16:48
Jan 19, 2025 16:48
जिला पंचायत सदस्य की ओर से ठंड में राहत की पहल
गोंडा जिले में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और खासकर गरीब और असहाय लोगों के पास ठंड से बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं होते। इन स्थितियों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अमर यादव ने ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण की पहल की। उनके इस प्रयास से गरीब और बुजुर्ग वर्ग को ठंड से राहत मिली है। यह पहल खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में बहुत प्रभावी साबित हो रही है,जहां ठंड से बचाव के लिए उचित उपायों की कमी होती है।
इन गांवों में पहुंचे
अमर यादव ने बभनजोत विकासखंड के गौरा विधानसभा क्षेत्र के तृतीय जिला पंचायत क्षेत्र में अपने कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की। अब तक उन्होंने पिपरा महिमा, बनगांव, भानपुर, गौरा, बस्ती खास, चंद्रदीप, चंद्रदीप घाट, भावपुर, बकुई कुट्टी, बंनघुसरा, कल्लुडीह, चांदपुर, सोनपुर, अलाउद्दीनपुर, अहिरौली पूरेसीर सहित सैकड़ों गांवों में कंबल का वितरण किया है। अमर यादव के इस अभियान से अब तक लगभग 5000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
सराहना और समर्थन
जिला पंचायत सदस्य अमर यादव द्वारा किए जा रहे इस कार्य को लोग जमकर सराह रहे हैं। गरीब और बुजुर्ग लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में कंबल मिल जाने से उन्हें काफी राहत मिली है, और वे अब ठंड से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनके इस कदम से यह साबित होता है कि यदि समाज के हर वर्ग का एक-दूसरे के प्रति सहयोग हो, तो कठिन समय में एक-दूसरे की मदद की जा सकती है।
संकल्प और भविष्य की योजना
अमर यादव ने इस दौरान बताया कि गोंडा जिले में इस समय ठंड बहुत ज्यादा हो रही है, और गरीब वर्ग के लोगों के पास ठंड से बचाव के लिए आवश्यक संसाधन नहीं होते। उन्होंने कहा, "मेरे द्वारा इन लोगों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि इन लोगों को ठंड के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और वे ठंड से अपने आप को बचा सकें।" उन्होंने यह भी कहा कि अब तक 5000 से अधिक लोगों को कंबल दिए जा चुके हैं, और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
नेक कार्य की खूब सराहना हो रही
इस ठंड के मौसम में गोंडा जिले के जिला पंचायत सदस्य अमर यादव द्वारा उठाए गए इस कदम से गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचने में मदद मिल रही है। यह कदम न केवल लोगों की राहत के लिए है, बल्कि यह समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी मजबूत कर रहा है। जिले में उनके इस नेक कार्य की खूब सराहना हो रही है, और उम्मीद की जाती है कि भविष्य में भी वह ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखेंगे।
ये भी पढ़े : इटली से आया प्रतिनिधिमंडल : महाकुंभ दर्शन के बाद सीएम योगी को सामने गाए भारतीय भजन, सुनाई रामायण और शिव तांडव
Also Read
19 Jan 2025 03:42 PM
श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार भू-राजस्व संबंधी वादों के तुरंत निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रावस्ती ने धारा-116 के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण... और पढ़ें