गोंडा रेलवे स्टेशन पर 16 नाबालिग लड़कियों का किया गया रेस्क्यू : बिहार लेकर जाने के फिराक में था युवक, जानें क्या है मामला

बिहार लेकर जाने के फिराक में था युवक, जानें क्या है मामला
UPT | रेलवे सुरक्षा बल गोंडा

Jul 29, 2024 20:53

गोंडा जिले में रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। सीआईबी के अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल के साथ बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 नाबालिग लड़कियों का गोंडा रेलवे स्टेशन...

Jul 29, 2024 20:53

Gonda News : गोंडा जिले में रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। सीआईबी के अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल के साथ बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 नाबालिग लड़कियों का गोंडा रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू किया है। यह सभी 16 नाबालिग लड़कियां देर रात गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-02 और 03 पर खड़ी थी, इन लड़कियों के साथ एक युवक भी था, जो सभी लड़कियों को अपने साथ बिहार ले जाने के फिराक में था। तभी इसकी भनक गोड़ा रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल को लगी।

मौका मिलते ही युवक हुआ फरार
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और सीआईबी के अधिकारियों ने बिहार जाने से पहले ही रेस्क्यू कर सभी 16 नाबालिक लड़कियों को चाइल्ड लाइन गोंडा के सुपुर्द कर दिया है। इन सभी लड़कियों को एक युवक ने बिहार जाने वाली ट्रेन से मोतिहारी और पटना दरभंगा ले जाने के लिए गोंडा रेलवे स्टेशन पर लाया था। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लड़कियों के रेस्क्यू के दौरान मौके मिलते ही युवक वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि युवक ने इन सभी नाबालिग लड़कियों को बिहार के दरभंगा, मोतिहारी और पटना में नेटवर्किंग कंपनी में ट्रेनिंग दिलाने का झांसा देकर स्टेशन पर लाया गया था। संदिग्ध अवस्था में खड़ी जब नाबालिग लड़कियों से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के उपनिरीक्षक व AHTU प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने पूछताछ की तो सभी 16 लड़कियां किसी भी बात की जवाब नहीं दे पाई।जिसके चलते सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।

कभी बिहार तो कभी दरभंगा तो कभी पटना...
वही गोंडा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के द्वारा इन सभी 16 नाबालिग लड़कियों को दिया गया था। जिनसे पूछताछ करने पर स्पष्ट जवाब नहीं मिला। सही से नहीं बता पाई, कभी बिहार तो कभी दरभंगा तो कभी पटना जाने के लिए बताया जा रहा था। पूछताछ के दौरान पता चला है कि इनके साथ एक युवक है जो इन सभी को अपने साथ बिहार लेकर जाने वाला है। हालांकि अभी जांच की जा रही है। इन सभी नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड लाइन गोंडा के सुपुर्द कर दिया गया है आगे की कार्यवाही वहीं से की जाएगी।

Also Read

बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

22 Nov 2024 07:20 PM

बलरामपुर बदलता उत्तर प्रदेश : बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें