Gonda News : स्कॉर्पियो की टक्कर से पलटी आरपीएफ जवानों की गाड़ी, गांव वालों ने ऐसे बचाई जान...

स्कॉर्पियो की टक्कर से पलटी आरपीएफ जवानों की गाड़ी, गांव वालों ने ऐसे बचाई जान...
UPT | सड़क किनारे गड्ढे में पलटी आरपीएफ जवानों की गाड़ी।

Nov 06, 2024 12:40

गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में पचपुति जगतापुर गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो जीप के चालक ने आरपीएफ जवानों की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में...

Nov 06, 2024 12:40

Gonda News : गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में पचपुति जगतापुर गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो जीप के चालक ने आरपीएफ जवानों की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में पलटी बोलेरो से आरपीएफ जवानों को गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला। 

क्या है पूरा मामला
घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब आरपीएफ इंस्पेक्टर मनकापुर और उनके साथी जवान सड़क के किनारे खड़े होकर जांच कर रहे थे। इस दौरान मसकनवा की तरफ से आरोपियों को लेकर स्कॉर्पियो में सवार पुलिसकर्मी मनकापुर तहसील की ओर जा रहे थे। स्कॉर्पियो का ड्राइवर तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियो ने पीछे से आरपीएफ की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में गिरी बोलेरो में सवार आरपीएफ जवानों को गांव वालों ने कड़ी मेहनत करके सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। 

क्या कहती है पुलिस
मनकापुर कोतवाली के प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि स्कॉर्पियो में कुछ आरोपी सवार थे, जिन्हें पुलिस मनकापुर तहसील ले जा रही थी। पुलिस ने हादसे की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। सभी जवान सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा स्कॉर्पियो के ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर आरपीएफ जवानों की गाड़ी से टकरा गया। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन गांव वालों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

Also Read