बिजली विभाग ने 45 हजार से अधिक बिजली बकायेदारों की पहचान की है, जिन पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है। बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया जाएगा।
बिजली विभाग का बड़ा एक्शन : बकायेदारों के कनेक्शन काटने की तैयारी, उपभोक्ताओं के होगी खिलाफ कड़ी कार्रवाई
Nov 06, 2024 14:25
Nov 06, 2024 14:25
बकायेदारों की पहचान
विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग 10 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने पिछले छह महीनों में एक बार भी अपना बिजली बिल नहीं चुकाया है। इनमें से अधिकतर बकायेदार दादरी, जेवर और दनकौर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। गौरतलब है कि पिछले माह विभाग ने करीब 23 हजार बकायेदारों की पहचान की थी, जिनमें से 30 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिन्होंने एक साल से अधिक समय से बिल का भुगतान नहीं किया था। इन सभी को 15 अक्टूबर तक बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया गया था। कुल बकायदार 45 हजार से अधिक है।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News : डीएम ने किया ईवीएम मशीनों की कमीशिनिंग के कार्य का निरीक्षण
बकाया राशि का भुगतान जरूरी : मुख्य अभियंता
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि अभियान के दौरान जिन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें कनेक्शन काटने के साथ-साथ वसूली प्रमाण पत्र (RC) जारी करना भी शामिल है। बंसल ने आगे बताया कि आरसी जारी होने पर जिला प्रशासन 10 प्रतिशत शुल्क के साथ बकाया राशि की वसूली करेगा। कनेक्शन दोबारा जोड़ने के लिए बकाया राशि का भुगतान जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज का मुददा संसद में उठाएंगे सांसद चंद्रशेखर
Also Read
22 Nov 2024 10:22 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें