यौन उत्पीड़न मामला : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे​​​​​​​ राउज एवेन्यू कोर्ट, एक गवाह का दर्ज हुआ बयान

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे​​​​​​​ राउज एवेन्यू कोर्ट, एक गवाह का दर्ज हुआ बयान
UPT | पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह।

Aug 06, 2024 19:34

यौन शोषण मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा एक पीड़िता और एक अभियोजन पक्ष के गवाह को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस देकर बुलाया गया था। लेकिन कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पीड़िता नहीं पहुंची।

Aug 06, 2024 19:34

Gonda News : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में आरोप तय होने के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ट्रायल शुरू कर दिया है। डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। यौन शोषण मामले में एक अभियोजन पक्ष के गवाह का बयान दर्ज हुआ। एडिशनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत की कोर्ट में बयान दर्ज किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी।

यौन शोषण मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा एक पीड़िता और एक अभियोजन पक्ष के गवाह को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस देकर बुलाया गया था। लेकिन कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पीड़िता नहीं पहुंची। मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को तय की गई है। एक पीड़िता को बयान दर्ज करने के लिए दोबारा से नोटिस देकर 23 अगस्त को बुलाया गया है। इस मामले में अब तक अभियोजन पक्ष के दो गवाहों का बयान कोर्ट में दर्ज हो चुका है। आज ट्रायल में शामिल होने के लिए कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व सचिव विनोद कुमार भी कोर्ट पहुंचे थे। राऊज एवेन्यू कोर्ट में एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत द्वारा महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण मामलों को लेकर के लगातार सुनवाई की जा रही है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि जिन भी गवाहों को जिन भी पीड़ितों को कोर्ट ने नोटिस दिया है। बयान दर्ज कराने के लिए वह सभी लोग आकर के अदालत में अपना बयान दर्ज कराए। मुझे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि पूरा मामला झूठा है। किसी के पास कोई साक्ष्य नहीं है। सभी पक्ष का बयान दर्ज होने के बाद यह मुकदमा ज्यादा दिन नहीं चलेगा जल्द ही खत्म हो जाएगा।

Also Read

बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

22 Nov 2024 07:20 PM

बलरामपुर बदलता उत्तर प्रदेश : बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें