Shravasti News : श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अजय प्रताप सिंह सस्पेंड, लगातार मिल रही थीं शिकायतें

श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अजय प्रताप सिंह सस्पेंड, लगातार मिल रही थीं शिकायतें
UPT | श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अजय प्रताप सिंह

Dec 11, 2024 18:11

डिप्टी सीएम ने बताया कि इन आरोपों के आधार पर डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। इस पूरे मामले की जांच शासन द्वारा भेजे गए निर्देशों के तहत की गई।

Dec 11, 2024 18:11

Shravasti News : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई करते हुए श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई श्रावस्ती से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर की गई। 

क्यों हुई कार्रवाई 
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में डॉ. अजय प्रताप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इनमें अवैध निजी अस्पतालों पर नियंत्रण न लगा पाना, टेंडरों में अनियमितताएं करना, बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण न करना और उच्च आदेशों की अवहेलना करना शामिल हैं। 

डिप्टी सीएम ने बताया कि इन आरोपों के आधार पर डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। इस पूरे मामले की जांच शासन द्वारा भेजे गए निर्देशों के तहत की गई। श्रावस्ती के जिलाधिकारी (डीएम) और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को शासन ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। इन अधिकारियों द्वारा शासन को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस सख्त कदम से साफ है कि प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। 

Also Read