एक जुलाई को गांव के ही किशन उर्फ भूरे तिवारी पुत्र बड़के उर्फ पवन ने उसके 15 वर्षीय छोटे भाई से डीजे मशीन रखवाने को कहा था। उसे रखवाकर लौटते समय तीनों ने उसे दोबारा जेनरेटर रखवाने को कहा था।
Shravasti News : दलित किशोर को जबरदस्ती पिलाई पेशाब, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Jul 10, 2024 19:54
Jul 10, 2024 19:54
क्या है पूरा मामला
पीड़ित के अनुसार एक जुलाई को गांव के ही किशन उर्फ भूरे तिवारी पुत्र बड़के उर्फ पवन ने उसके 15 वर्षीय छोटे भाई से डीजे मशीन रखवाने को कहा था। उसे रखवाकर लौटते समय तीनों ने उसे दोबारा जेनरेटर रखवाने को कहा था। आरोप है तभी बाइक से पहुंचे गांव के ही दिलीप मिश्रा पुत्र बाबूराम, सत्यम तिवारी पुत्र रमाकांत ने उसे रोक लिया। इस दौरान दिलीप मिश्रा ने बियर की बोतल में भरकर किशोर को पेशाब पिलाने का प्रयास किया। किशोर के विरोध करने पर आरोपी ने उसे मारा पीटा साथ ही तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। तभी सत्यम व किशन ने किशोर को जमीन पर पटक कर पेशाब पिला दिया। साथ ही मामले की शिकायत करने पर जान से मारने व गांव से उजाड़ने की धमकी भी दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित की तहरीर पर गिलौला पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक गिलौला महिमा नाथ उपाध्याय का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें