Gonda News : शहर में एसपी ने किया पैदल मार्च, त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश, जानें पूरा इंतजाम...

शहर में एसपी ने किया पैदल मार्च, त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश, जानें पूरा इंतजाम...
UPT | शहर में पैदल मार्च करते एसपी विनीत जायसवाल।

Oct 17, 2024 11:13

गोंडा में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार देर रात भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया। यह मार्च नगर क्षेत्र के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया गया। इसका...

Oct 17, 2024 11:13

Gonda News : गोंडा में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार देर रात भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया। यह मार्च नगर क्षेत्र के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षा का एहसास कराना था। इस दौरान एसपी ने नागरिकों से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। 

सुरक्षा सख्त करने के निर्देश
एसपी विनीत जायसवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। संवेदनशील इलाकों और धार्मिक स्थलों के आसपास मोबाइल पेट्रोलिंग को बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिसकर्मी को वर्दी और सादे कपड़ों में तैनात रहने के निर्देश दिए। विनीत जायसवाल ने स्थानीय अधिसूचना इकाई और अन्य तंत्रों को सक्रिय करते हुए असामाजिक और सांप्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। 

एसपी ने दी ये चेतावनी
एसपी ने चेताया कि यदि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नवरात्रि के बाद धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए यह मार्च किया गया है। एसपी ने सभी से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की है।

Also Read

इमरान मसूद बोले- दंगाई को धर्म से मत जोड़ो, आराधना मिश्रा मोना ने सरकार को घेरा

17 Oct 2024 06:40 PM

बहराइच बहराइच एनकाउंटर पर आया कांग्रेस का रिएक्शन : इमरान मसूद बोले- दंगाई को धर्म से मत जोड़ो, आराधना मिश्रा मोना ने सरकार को घेरा

बहराइच में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एनकाउंटर में दो आरोपियों को गोली भी लगी है। वहीं इस मसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। और पढ़ें