Gonda News : सपा नेता मसूद खान ने बहराइच हिंसा पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री, जानें डिटेल...

सपा नेता मसूद खान ने बहराइच हिंसा पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री, जानें डिटेल...
UPT | ट्रक में राहत सामग्री रखते सपा नेता मसूद आलम खान।

Oct 25, 2024 10:31

पड़ोसी जिले बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। गोंडा के रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद खान ने महाराजगंज में सैकड़ों हिंसा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरा...

Oct 25, 2024 10:31

Gonda News : पड़ोसी जिले बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। गोंडा के रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद खान ने महाराजगंज में सैकड़ों हिंसा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक भेजा है। यह सामग्री बच्चा मिश्रा लंबरदार की अगुवाई में भेजी गई है। जिसमें राशन, खाने-पीने के सामान, बर्तन, महिलाओं और बच्चों के कपड़े, जूते, चप्पल, ब्लैंकेट और कंबल शामिल हैं। राहत सामग्री को महाराजगंज में वितरित किया जाएगा। सपा के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान ने एक बड़े ट्रक को हरी झंडी दिखाते हुए सामग्री रवाना की। ट्रक में बड़े बैग में राहत सामग्री रखी गई है, जिसे आज हिंसा पीड़ितों के बीच बांटा जाएगा। मसूद खान पहले भी गोंडा जिले में त्योहारों के दौरान भंडारे आयोजित कर भाईचारे का संदेश देने का प्रयास करते रहे हैं।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर क्या बोले सपा नेता
सपा नेता मसूद खान ने बहराइच में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, दोनों पक्षों के लोगों के घरों में आग लगाई गई और सामान लूटे गए। उन्होंने पीड़ितों के बारे में जानकारी प्राप्त की है और जल्द ही स्थिति सामान्य होने पर उनसे मुलाकात करेंगे। मसूद खान ने बताया कि उन्हें पुलिस ने बहराइच जाने की अनुमति नहीं दी है, इसीलिए वह अभी वहां नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने राम गोपाल मिश्रा के परिवार से मिलने की इच्छा व्यक्त की, जिनकी इस हिंसा में जान गई थी। मसूद खान ने आश्वासन दिया कि वह पीड़ितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सपा नेता ने बहराइच के हिंसा पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए राहत सामग्री भेजकर उनकी मदद का प्रयास किया है।

Also Read

परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों की जांच शुरू, रिपोर्ट के बाद होगी गिराने की कार्रवाई... 

25 Oct 2024 01:18 PM

गोंडा Gonda News : परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों की जांच शुरू, रिपोर्ट के बाद होगी गिराने की कार्रवाई... 

गोंडा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित परिषदीय विद्यालयों के 728 भवनों को जर्जर घोषित किया गया है। इन भवनों की स्थिति का आंकलन करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को... और पढ़ें