प्रबन्ध निदेशक ने मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ताओं को बिजलीघर के निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
Meerut News : धनतेरस और दीपावली पर उपभोक्ताओं को मिलेगी भरपूर बिजली, एमडी का 14 जनपदों के अधिकारियों को निर्देश
Oct 25, 2024 23:09
Oct 25, 2024 23:09
- अधिशासी अभियंताओं को बिजलीघरों का निरीक्षण करने के निर्देश
- जारी किए गए सभी जिलों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर
- स्थापित किए गए जनपदवार शिकायत और नियंत्रण कक्ष
बिजलीघर के निरीक्षण करने के निर्देश
प्रबन्ध निदेशक ने मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ताओं को बिजलीघर के निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी को बिजलीघर पर उपस्थित रहने एवं पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की पूर्व में ही व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं जिससे कि ब्रेकडाउन होने पर तत्काल अटेण्ड कर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।
विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पश्चिमांचल डिस्कॉम द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये दिनांक 14 अक्टूबर 2024 से 15 नवम्बर 2024 तक अनुरक्षण माह के तहत प्री-वेन्टिव मेटेनेन्स का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
ओवर लोडिंग की जाँच ऑनसाइट अनुरक्षण का कार्य
अनुरक्षण के तहत वितरण ट्रांसफार्मर एवं पावर ट्रांसफार्मर की प्री-वेन्टिव मेन्टीनेन्स, लोड बैलेन्सिंग, ओवर लोडिंग की जाँच ऑनसाइट अनुरक्षण का कार्य कराया जा रहा है। अनुरक्षण में पेड की टहनियों की कटाई छटाई के कार्य, ट्रांसफार्मर एवं उनके प्रोटेक्शन की जाँच, अधिक ट्रिपिंग वाले क्षेत्रों को चिन्हित करना, एलटी लाईनों, मिटरिंग यूनिट आदि का निरीक्षण कर, वांछित अनुरक्षण के कार्य, मौके पर किये जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को त्योहारों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करायी जा सके।
जनपदवार नियंत्रण कक्ष कार्यरत
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति से संबंधित जनपदवार नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी भी सहायता/समाधान हेतु जनपदवार स्थापित नियंत्रण कक्ष में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जनपद और मोबाइल नंबर
- मेरठ:- 9193330312
- बागपत:- 9193330171
- गाजियाबाद:- 9193320115
- बुलन्दशहर:- 9193302137
- हापुड:- 9193319903
- सहारनपुर:- 9193330422
- मुजफ्फरनगर:- 9193331304
- शामली:- 9193330951
- मुरादाबाद:- 9193300109
- सम्भल:- 9193300411
- रामपुर:- 9193300636
- अमरोहा:- 9193331320
- बिजनौर:- 9193331426
- गौतमबुद्धनगर:- 0120-2970431
Also Read
22 Nov 2024 12:19 PM
एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें