गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दो निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल के तहत प्रभारी निरीक्षक तरबगंज राजेश कुमार सिंह को कटरा बाजार का नया,,,
Gonda News : पुलिस अफसरों के तबादले, दो थानाध्यक्षों की तैनाती में बदलाव, जानें क्या कहते हैं एसपी...
Nov 05, 2024 11:02
Nov 05, 2024 11:02
लापरवाही पर लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि यह बदलाव कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए किया गया है। कटरा बाजार थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने अज्ञात युवती की हत्या मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले में 26 दिन बीत जाने के बावजूद कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी।
विधायक की शिकायत पर कार्रवाई
तरबगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के खिलाफ भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों खासकर भाजपा विधायक द्वारा कई शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसकी वजह से उनका तबादला किया गया है। राजेश कुमार सिंह को अब कटरा बाजार थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि विवेक त्रिवेदी को तरबगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय जनपदीय स्थापना बोर्ड द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है। अधिकारी अब नई तैनाती के साथ अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सुधार लाने का प्रयास करेंगे।
Also Read
5 Nov 2024 10:10 AM
गोंडा जिले में देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की सैकड़ों मूर्तियों का विसर्जन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया है।अतिसंवेदनशील इलाकों में मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने... और पढ़ें