केजीएमयू के अध्ययन को अंतरराष्ट्रीय पहचान : प्रदूषण और संक्रमण से बचाव को मास्क जरूरी

प्रदूषण और संक्रमण से बचाव को मास्क जरूरी
UPT | KGMU

Nov 05, 2024 13:12

अध्ययन में शामिल किए गए 20 से 50 वर्ष की उम्र के 104 स्वस्थ लोगों में पाया गया कि मास्क पहनने से उनके ऑक्सीजन स्तर में हल्की गिरावट आई। इसमें 86 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल थीं। अध्ययन में यह देखा गया कि जिन लोगों का ऑक्सीजन स्तर बिना मास्क के 98 से 99 प्रतिशत था, वह मास्क पहनने के बाद 96 से 98 प्रतिशत तक गिर गया।

Nov 05, 2024 13:12

Lucknow News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के फिजियोलॉजी विभाग में किए गए एक नए अध्ययन में मास्क पहनने से ऑक्सीजन स्तर और श्वसन दर पर होने वाले प्रभावों का खुलासा हुआ है। इस अध्ययन को 'इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च' में प्रकाशित किया गया है। अध्ययन के अनुसार, मास्क पहनने से ऑक्सीजन का स्तर कुछ कम हो सकता है। लेकिन, इसके बावजूद प्रदूषण और संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है।

ऑक्सीजन स्तर में गिरावट का खुलासा
अध्ययन में शामिल किए गए 20 से 50 वर्ष की उम्र के 104 स्वस्थ लोगों में पाया गया कि मास्क पहनने से उनके ऑक्सीजन स्तर में हल्की गिरावट आई। इसमें 86 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल थीं। शोध के दौरान उन्हें थ्री लेयर मास्क पहनाकर केजीएमयू के 30 मीटर लंबे गलियारे में छह मिनट तक चलने को कहा गया।



मास्क पहनने के बाद ऑक्सीजन और श्वसन दर में अंतर
अध्ययन में यह देखा गया कि जिन लोगों का ऑक्सीजन स्तर बिना मास्क के 98 से 99 प्रतिशत था, वह मास्क पहनने के बाद 96 से 98 प्रतिशत तक गिर गया। इसी प्रकार, श्वसन दर में भी प्रति मिनट चार से छह बार का अंतर दर्ज किया गया। हालांकि, यह अंतर हल्का था, लेकिन प्रदूषण और संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना आवश्यक बताया गया है।

प्रदूषण बढ़ने के साथ मास्क की जरूरत
लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति अक्सर खराब देखने को मिलती है। दिवाली के बाद से लेकर जाड़े में धुंध के कारण अक्सर एक्यूआई खतरनाक स्थिति तक पहुंच जाता है। ऐसे में सांस के मरीजों के लिए समस्याएं बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण की बढ़ती दर को देखते हुए मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए। इस अध्ययन के बाद मास्क को निरंतर पहनने की बजाय, प्रदूषण और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ही लगाने की सलाह दी गई है।

प्रदूषण और संक्रमण के समय मास्क का उपयोग जरूरी
विशेषज्ञों के मुताबिक मास्क का उपयोग प्रदूषण और संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है। प्रदूषित स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी है, जिससे सांस लेने में समस्याएं कम हो सकें। इस प्रकार की सलाह खासकर सांस के रोगियों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।

Also Read

महाकुंभ के लिए खोला खजाना, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

22 Nov 2024 06:54 PM

लखनऊ UP Cabinet Decision : महाकुंभ के लिए खोला खजाना, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें