छठ पूजा को लेकर गोंडा में जिला प्रशासन अलर्ट : एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के आदेश

एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के आदेश
UPT | छठ पूजा घाट का निरीक्षण करते एसपी

Nov 05, 2024 18:03

गोंडा जिले में आगामी छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस त्यौहार को लेकर गोंडा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए...

Nov 05, 2024 18:03

Gonda News : गोंडा जिले में आगामी छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस त्यौहार को लेकर गोंडा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक उदित नारायण पालीवाल के साथ खैरा नगर स्थित खैरा भवानी मंदिर पहुंचकर छठ पूजा के लिए बनाए गए घाटों का निरीक्षण किया।

घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के आदेश
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और हर पहलू पर ध्यान देने के निर्देश दिए। गोंडा एसपी ने बताया कि सभी घाटों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित रहे। इसके अलावा सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी ताकि रात के समय कोई भी समस्या न हो। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि घाटों पर बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि निगरानी सख्त और चौकस बनी रहे।



अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी
सुरक्षा के मद्देनजर सभी घाटों पर गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही गोंडा पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाने के लिए भी निर्देश दिए है। ताकि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में कोई समस्या न हो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की संभावना को देखते हुए एसपी ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को माहौल खराब करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा एसपी ने नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक को रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। ताकि छठ पूजा के दौरान यातायात और सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर तरीके से की जा सके।

एसपी ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
एसपी ने आश्वासन दिया कि इस बार छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत श्रद्धालुओं को नहीं होगी। सभी घाटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में पूजा कर सकें। गोंडा पुलिस की ओर से की गई यह व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी दर्शाती है कि इस बार छठ पूजा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।

Also Read

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा थी कीमत

5 Nov 2024 05:26 PM

बहराइच माफिया गब्बर सिंह की संपत्ति कुर्क : डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा थी कीमत

जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चंद्र पांडेय ने गब्बर सिंह और उसकी पत्नी सारिका सिंह के 1 करोड़ 46 लाख 81 हजार 269 रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क करके अपने कब्जे में ले लिया है। और पढ़ें