नववर्ष के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रमोशन की बड़ी घोषणा हुई है। राज्य में कुल 74 अफसरों का प्रमोशन होने जा रहा है, जो 1 जनवरी 2025 से...
उत्तर प्रदेश में 74 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन होगा : नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एडीजी और डीसीपी रामबदन सिंह डीआईजी बनेंगे
Nov 06, 2024 02:21
Nov 06, 2024 02:21
3 आईजी को मिलेगा एडीजी का पद
नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इसके अलावा, लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार सेकेण्ड और एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी भी एडीजी बनेंगे।
ये भी पढ़ें : Lucknow News : सीएम योगी का निर्देश, राजस्व संग्रह में लापरवाही पड़ेगी भारी, हर स्तर पर तय होगी जवाबदेही
10 डीआईजी बनेंगे आईजी
प्रमोशन लिस्ट में 10 डीआईजी (उप महानिरीक्षक) को आईजी (महानिरीक्षक) पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इनमें प्रमुख नामों में अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रविशंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, बाबूराम, राकेश प्रकाश, योगेश सिंह और गीता सिंह शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Lucknow News : सीएम योगी का निर्देश- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें
25 अफसर एसएसपी से डीआईजी बनेंगे
25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इसमें मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह, मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी, जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा, झांसी की एसएसपी सुधा सिंह और शाहजहांपुर के एसपी राजेश एस जैसे अधिकारी शामिल हैं। इनके अलावा नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह, हृदयेश कुमार, तेजस्वरूप, देवरंजन वर्मा, अजय कुमार, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्लिन ममगैन, प्रदीप कुमार, सूर्यकान्त त्रिपाठी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार वैध, राजेश कुमार सक्सेना, डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविन्द मौर्य और सुभाष चंद शाक्य डीआईजी बनेंगे।
कई अफसरों को प्रमोशन नहीं मिलेगा
जांच प्रचलित होने के कारण आईपीएस अतुल शर्मा, शगुन गौतम, हिमांशु कुमार और डॉक्टर धर्मवीर सिंह का प्रमोशन फ़िलहाल नहीं होगा। जबकि इनकी डीपीसी 2023 में हो चुकी है। इनके अलावा कई एसपी और डीआईजी रेंक के अफसर हैं, जिनके खिलाफ जांच चल रही है, इसलिए इनके भी प्रमोशन नहीं होंगे।
15 एसपी बनेंगे एसएसपी और 20 एएसपी को मिलेगा एसपी का पद
इसके अलावा 15 पुलिस अधीक्षक (एसपी) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर प्रमोट किया जाएगा, जबकि 20 सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को एसपी का रैंक दिया जाएगा।
प्रमोशन का असर और भविष्य की रणनीति
ये प्रमोशन न केवल अफसरों के करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस तंत्र में भी सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद है। प्रमुख स्थानों पर नए एडीजी और आईजी के आने से प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की संभावना है। विशेष रूप से नोएडा में लक्ष्मी सिंह की एडीजी पद पर पदोन्नति से उम्मीद की जा रही है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भी प्रभावी होगी। यह प्रमोशन सूची न केवल नववर्ष का तोहफा है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए नई ऊर्जा और प्रोत्साहन का प्रतीक भी है। राज्य में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए इन प्रमोशनों से अधिकारियों में नए उत्साह का संचार होगा, जिससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें