UP Police Exam : दूसरे दिन गोंडा में 26% लोगों ने छोड़ी परीक्षा, दो पाली में 7784 परीक्षार्थियों ने दिया पेपर

दूसरे दिन गोंडा में 26% लोगों ने छोड़ी परीक्षा, दो पाली में 7784 परीक्षार्थियों ने दिया पेपर
UPT | परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी

Aug 24, 2024 23:15

परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि द्वितीय पाली का पेपर कल और आज की पहली पाली की तुलना में काफी कठिन था। विशेष रूप से गणित के प्रश्नों में दिक्कत आई...

Aug 24, 2024 23:15

Gonda News : गोंडा में दूसरे दिन भी पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई। जिले के 13 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में प्रथम और द्वितीय पाली की परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। हालांकि, दोनों पालियों में 26% परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
 
 
जिले में 13 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10,464 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन केवल 7,784 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2,680 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में 5,232 में से 3,845 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 1,387 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 3,939 ने परीक्षा दी और 1,293 ने परीक्षा छोड़ दी।
 
राखी और ज्वेलरी पर सख्ती, गहन चेकिंग के बाद मिला प्रवेश
सुरक्षा के लिहाज से, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग की गई। यहां तक कि हाथ में बंधी राखियों को भी कटवाकर ही प्रवेश की अनुमति दी गई। ज्वेलरी पहन कर आई महिलाओं की ज्वेलरी भी उतरवा दी गई। यह कदम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के निर्देशों के तहत उठाया गया।
 
द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र रक्षा कालिन, गाणित में आई परेशानी
परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि द्वितीय पाली का पेपर कल और आज की पहली पाली की तुलना में काफी कठिन था। विशेष रूप से गणित के प्रश्नों में दिक्कत आई, लेकिन परीक्षार्थियों ने पूरी मेहनत और तैयारी के साथ परीक्षा दी। सभी परिक्षार्थियों ने उम्मीद की है है कि इस बार परीक्षा पेपर लीक नहीं होगी।
 
जैमर और सर्विलांस के बीच नकल रोकने के सख्त इंतजाम
नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले जैमर लगाए गए। ताकि कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए नकल न कर सके। एसओजी, खुफिया विभाग और सर्विलांस टीम ने भी केंद्रों के आसपास लगातार निगरानी रखी। साथ ही, सोशल मीडिया सेल और साइबर सेल ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स की भी सख्ती से निगरानी की।

Also Read

अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सरकार जाति आधार पर काम नहीं करती

17 Sep 2024 04:17 PM

गोंडा पीएम के जन्मदिन पर गोंडा पहुंचे दारा सिंह चौहान : अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सरकार जाति आधार पर काम नहीं करती

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने गोंडा का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद आज पहली बार गोंडा का दौरा किया। गोंडा की सीमाओं में उनका भव्य स्वागत किया गया... और पढ़ें