एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी टैलेंट सर्व में एमबीए के 29 विद्यार्थियों को 8.5 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।
खुशखबरी : एमएमएमयूटी के 50 विद्यार्थियों को मिली नौकरी, करीब 8 लाख रुपये का है पैकेज
Jan 21, 2024 19:50
Jan 21, 2024 19:50
एमबीए के 29 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी टैलेंट सर्व में एमबीए के 29 विद्यार्थियों को 8.5 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। वहीं ई लिटमस कंपनी में बीटेक आईटी के 8 विद्यार्थियों को 8 लाख के शुरुआती पैकेज पर नौकरी मिली है। इसके अलावा पीएसआईटी कॉलेज कानपुर में भी 8 विद्यार्थियों को 7.2 से 7.8 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।
अब तक 516 विद्यार्थियों को मिल चुकी है नौकरी
टीम जीरो में भी 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्रो. द्विवेदी ने बताया कि इस सत्र में अब तक कुल 516 स्टूडेंट्स को कुल 33 कंपनियों व संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट के लिए अभी कई और कंपनियां आ रही हैं। कई कोर्सेज के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं। वीसी प्रो. जेपी सैनी ने प्लेसमेंट पाने वाले सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अभी आधा सत्र समाप्त हुआ है। कोशिश है कि हर छात्र को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिले।
Also Read
24 Nov 2024 11:12 PM
पूरा मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है। गांव के श्रवण यादव रविवार को बाइक से दुघरा चौराहे पर कंबाइन की बेयरिंग लेने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे उनके पट्टीदार राजन से बाइक आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई। और पढ़ें