एबीवीपी का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन : सीएम योगी बोले- राष्ट्रीय सोच को युवा तकनीकी से जुड़कर देश को मिली मजबूती

सीएम योगी बोले- राष्ट्रीय सोच को युवा तकनीकी से जुड़कर देश को मिली मजबूती
UPT | सीएम ने टीच संस्था के संस्थापक दिनेश नायर को युवा पुरस्कार से सम्मानित किया।

Nov 24, 2024 16:33

गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने युवा शक्ति और आधुनिक तकनीक के समन्वय को राष्ट्र निर्माण का मूल आधार बताया।

Nov 24, 2024 16:33

Gorakhpur News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 70 वें अधिवेशन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के अलग-अलग जगहों व प्रांत से आए युवा शक्तियों का हौसला बढ़ाया और दिव्यांग जनों पर बेहतर तरीके से काम करने वाले पुणे महाराष्ट्र से आए दीपेश नायर को सम्मानित भी किया, मुख्यमंत्री ने राष्ट्र को सर्वोपरि बताते हुए सभी युवाओं में जोश भरने का काम किया ।

देश को मजबूत बना सकते हैं युवा सोच और तकनीक 
सीएम योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि युवा सोच और तकनीक दोनों ही देश को मजबूत बना सकते हैं। कार्यक्रम के बाद सीएम योगी सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और अपने गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय सोच वाले युवा तकनीक से जुड़कर देश को मजबूत बना सकते हैं, जो नई तकनीक से जुड़कर आगे नहीं बढ़े, वे दौड़ में पिछड़ गए। योगी आदित्यनाथ ने ये बातें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रोफेसर यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।


जिसने तकनीक को नहीं अपनाया वह पिछड़ गया
सीएम योगी ने कहा, वर्ष 1990 में जब कंप्यूटर बैंक में आए तो उसका भी विरोध हुआ, लोगों ने कहा कि इस तकनीक के आने से लोग बेरोजगार हो जाएंगे, लेकिन तकनीकी तो नहीं रुकी, जिसने इसे नहीं अपनाया वह जरूर पिछड़ गया। उन्होंने युवाओं को नई तकनीकी के साथ जुड़कर काम करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने इससे पहले मूक बधीर के लिए संचालित संस्था टीच के संस्थापक दिनेश नायर को युवा पुरस्कार से सम्मानित किया ।

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए दीपेश नायर ने कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है जब मुख्यमंत्री के हाथों बहुत सम्मानित हुए हैं। कहाकि तमाम दिव्यांग जनों और उनके एजुकेशन को लेकर वह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और गोरखपुर में इस सम्मान को प्राप्त कर रहे हैं। इनका मानना है कि दिव्यांग जनों के लिए प्रदेश में विश्वविद्यालय भी स्थापित हो जिससे इस विश्वविद्यालय में पढ़कर वह ग्रेजुएशन कर अपने साथ-साथ अपने आसपास के जुड़े हुए लोगों का भी भविष्य सवार सके।

मुख्यमंत्री ने युवा शक्ति का उत्साहवर्धन किया
22 नवंबर को गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70वां अधिवेशन 24 नवंबर को संपन्न हो गया। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों से आए युवा शक्ति का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बताया कि राष्ट्र सर्वोपरि है।

Also Read

तैयारियों की समीक्षा, सीएम योगी ने दिए दिशा-निर्देश

24 Nov 2024 06:16 PM

गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेला : तैयारियों की समीक्षा, सीएम योगी ने दिए दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले से जुड़ी सभी तैयारियां 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएं। और पढ़ें