Yogi's visit to Gorakhpur : सीएम योगी ने किया चिड़ियाघर का दौरा, देखी पशु-पक्षियों की व्यवस्था

सीएम योगी ने किया चिड़ियाघर का दौरा, देखी पशु-पक्षियों की व्यवस्था
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Jun 02, 2024 15:20

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने चिड़ियाघर की सैर की और पशु-पक्षियों की व्यवस्था भी देखी।

Jun 02, 2024 15:20

Gorakhpur News : लोकसभा के चुनाव खत्म होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) का दौरा किया। यहां उन्होंने चिड़ियाघर की सैर की और पशु-पक्षियों की व्यवस्था भी देखी। इसी दौरान सीएम योगी बच्चों के साथ खेलते भी नजर आए। इस दौैरे में सीएम योगी चिड़ियाघर के पशुओं के साथ समय व्यतीत करते नजर आए।
  गोरखपुर प्राणी उद्यान पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राणी उद्यान का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर में करीब एक सप्ताह पूर्व इटावा लॉयन सफारी से लाए गए बब्बर शेर पांच साल के भरत और शेरनी सात साल की गौरी को भी देखा। योगी को देख बाघ (रायल बंगाल टाइगर) अमर एक पैर उठाकर यूं दहाड़ पड़ा मानो देश के सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री को सलामी दे रहा हो। उसकी दहाड़ पर सीएम हंस पड़े आ कहने लगे, क्या रे, कैसा है तूं। इस दौरान एक कर्मचारी को उन्होंने यह समझाया कि बाड़े की जाल को मत छुओ, इससे बाघ नाराज हो रहा है। 
  सीएम ने देखी पशु-पक्षियों की व्यवस्था
बता दें कि सीएम के इस दौरे के दौरान उन्होंने चिड़ियाघर के पशु-पक्षियों की व्यवस्था भी देखा। साथ ही अपने हाथों से पशुओं के खाना भी खिलाया। इस दौरान सीएम योगी बहुत खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों के रेस्क्यू करने के तरीके और उनके इलाज तथा खानपान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में इलाजरत वन्यजीवों को भी देखा और पूछा कि ये कब तक स्वस्थ हो जाएंगे। 

दर्शकों से मुलाकात की सीएम ने, बच्चों को दिया चॉकलेट
चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आए दर्शकों से भी मुलाकात की। देवरिया से आए दर्शकों के एक समूह ने उनसे कहा कि आपने चिड़ियाघर के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ज्ञान और मनोरंजन की एक बड़ी सौगात दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट भी गिफ्ट की। हिप्पो के बाड़े के पास मौजूद समद अंसारी नामक बालक सीएम के हाथों चॉकलेट पाते ही खुशी से उछल पड़ा। सीएम के चिड़ियाघर निरीक्षण के दौरान निदेशक-डीएफओ विकास यादव, एसडीओ डा. हरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डा. रवि आदि मौजूद रहे।

Also Read

ऊसर में योगी सरकार बसाने जा रही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, जानें पूरी डिटेल

19 Nov 2024 03:11 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : ऊसर में योगी सरकार बसाने जा रही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, जानें पूरी डिटेल

 गोरखपुर के दक्षिणांचल में स्थित धुरियापार क्षेत्र की जो जमीन ऊसर थी। जिसपर तिनका भी मुश्किल से उगता था, वहां योगी सरकार उद्योगों की फसल... और पढ़ें