जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में गोरखपुर के चार श्रद्धालु भी घायल, घायल श्रद्धालुओं के परिवार को ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने अधिकारियों के संग पहुचाई आर्थिक सहायता …
जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में गोरखपुर के चार श्रद्धालु भी जख्मी : घायलों के परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
Jun 10, 2024 17:51
Jun 10, 2024 17:51
घायल गायत्री देवी कूड़ाघाट भैरोपुर में रहती हैं। वैसे तो इस परिवार के एक साथ वैष्णो देवी 14 लोग गए थे सलोनी, सनी ,अर्पित अंशु, रिया, ऋषभ ,अंशु, जूली ,काव्या सुप्रिया जिसमें से चार आतंकी हमले में घायल हो गए हैं घायल गायत्री देवी के आवास कूड़ाघाट भैरोपुर व राजेश रुकसोना देवी, सोनी देवी के पुर्दिलपुर आवास पहुंचकर विधायक ग्रामीण विपिन सिंह,एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी,सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा, सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह, पार्षद पुर्दिलपुर मन्नू जायसवाल ने पुर्दिलपुर आवास पर पहुंच कर मुख्यमंत्री के तरफ से आर्थिक सहायता राशि विक्की को दिया।
वहीं इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार शाम को आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया था। इस हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं घायलों में गोरखपुर के चार श्रद्धालु मौजूद थे। मामले का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए घायलों के परिवार जनों को आर्थिक सहायता भेजी है। जिसको देने के लिए हम एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, सीओ कैंट अंशिका वर्मा, सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह के साथ घायलों के घर पहुंच कर सहायता राशि दिए। सेना की वर्दी में एक आतंकी बस के सामने खड़ा हो गया और फायरिंग करने लगा। इस दौरान बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस से नियंत्रण छूट गया। जिससे बस खाई में जा गिरी। तीर्थयात्रियों से भरी बस शिव खोड़ी से कटरा जा रही थी जब ये आतंकी हमला हुआ। योगी सरकार जम्मू कश्मीर सरकार से लगातार बात कर रही है और घायलों को सहायता उपलब्ध करवा रही है। घायलों को उपचार के बाद जल्द ही बस से गोरखपुर लाया जायेगा।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें