हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा तोड़ने पर विवाद : अखिलेश ने बताया शर्मनाक कृत्य, केशव मौर्य बोले- गोरखपुर वाले जानें, सरकार का मामला नहीं...

अखिलेश ने बताया शर्मनाक कृत्य, केशव मौर्य बोले- गोरखपुर वाले जानें, सरकार का मामला नहीं...
UPT | हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा पर विवाद

Aug 01, 2024 16:21

पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा तोड़ने का मामला सियासी जंग बनता जा रहा है। हरिशंकर तिवारी की जयंती के अवसर पर बुधवार को उनके पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए बन रहे चबूतरे को...

Aug 01, 2024 16:21

Gorakhpur News : पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा तोड़ने का मामला सियासी जंग बनता जा रहा है। हरिशंकर तिवारी की जयंती के अवसर पर बुधवार को उनके पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए बन रहे चबूतरे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह निर्माण ग्राम पंचायत की भूमि पर बिना अनुमति के किया जा रहा था, जिसके कारण प्रशासन ने इसे रोकने की कार्रवाई की। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की आलोचना की है।

अखिलेश यादव ने जताई आपत्ति
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब तक भाजपा का बुलडोज़र दुकान-मकान पर चलता था, अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा है। चिल्लूपार के सात बार विधायक रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के प्रस्तावित स्थापना स्थल को भाजपा सरकार द्वारा तुड़वा देना, बेहद आपत्तिजनक कृत्य है। प्रतिमा स्थापना स्थल का तत्काल पुनर्निर्माण हो, जिससे जयंती दिवस 5 अगस्त को प्रतिमा की ससम्मान स्थापना हो सके। अखिलेश ने इसकी निंदा भी की है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात...
वहीं, इसी मामले में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इससे सरकार का कुछ लेना देना नहीं है। ये सवाल स्‍थानीय अफसरों से पूछा जाए। केशव ने कहा- 'इस बारे में गोरखपुर वाले जानें यार। ये सरकार का मामला नहीं है।' बता दें कि टाड़ा गांव में प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा बिना अनुमति के सार्वजनिक जमीन पर लगाई जा रही थी, जबकि ग्रामीणों का दावा है कि उन्हें मौखिक अनुमति प्राप्त थी। इस विवाद ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
हरिशंकर के बेटे ने बताई राजनीतिक अराजकता
हरिशंकर के बेटे और पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “यह राजनीतिक अराजकता है, प्रशासनिक गुंडई है या सत्ता का अहंकार, नीचता निकृष्टता की पराकाष्ठा या व्यक्तिगत शत्रुता ब्राह्मण, स्वाभिमान को चुनौती या समूची इंसानियत की हत्या, यह निर्णय समय पर चिल्लूपार विधानसभा के लोग तो करेंगे ही देश और प्रदेश के निवासियों को भी करना है।”

यह है मामला
बता दें कि जिले के बड़हलगंज इलाके में पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के पैतृक गांव टाड़ा में उनकी जयंती पर 5 अगस्त को प्रतिमा स्थापित करने के प्रयास को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। गोला के एसडीएम राजू कुमार ने बताया कि प्रतिमा बिना अनुमति के सार्वजनिक जमीन पर लगाई जा रही थी। जबकि ग्राम प्रधान दयाशंकर तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया था। एसडीएम से मौखिक अनुमति भी मिली थी। इसके बावजूद स्थानीय राजनीतिक दबाव के चलते प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें- प्रशासन ने तोड़ा फाउंडेशन : वहां लगने वाली पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा, ग्रामीणों से हुई अफसरों की बहस

Also Read

अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

30 Oct 2024 04:39 PM

गोरखपुर जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें