गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं।
जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल
Oct 30, 2024 16:56
Oct 30, 2024 16:56
खुद और दोस्तों के लिए खरीदी थीं पिस्टलें
जी हां, अब तक आपने ऐसे दोस्तों के बारे में सुना होगा जो जब कहीं घूमने जाते हैं तो उनके दूसरे दोस्त उन्हें वहां की मशहूर चीजें लाने का ऑफर देते हैं। लेकिन आपने ऐसे दोस्तों के बारे में कम ही सुना होगा जो अपने दोस्तों के लिए पिस्टल खरीदते हैं। जीआरपी पुलिस ने गोरखपुर में एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो बिहार से अपने और अपने दोस्तों के लिए पिस्टल खरीदकर ले जा रहा था। हालांकि समय रहते जीआरपी पुलिस ने उसे गोरखपुर में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 बोर की तीन अवैध देशी पिस्टल बरामद की है।
आरोपी के पास से 32 बोर की तीन देशी पिस्टल बरामद
एसपी जीआरपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्लेटफार्म नंबर 56 पर एक संदेशवाहक दिखा और जब उससे पूछताछ की गई तो वह किसी भी बात का सही जवाब नहीं दे पा रहा था और टालमटोल कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद की जो उसकी पैंट के दाहिने तरफ बेल्ट के अंदर रखी हुई थी और उसके बैग से 32 बोर की दो पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।